निपनिया ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के द्वारा डॉ. भीमराव आंबेडकर के 64 वा जन्म दिन मनाया गया 

महाराजगंज / पंकज मणि त्रिपाठी |      जनपद महाराजगंज नौतनवां तहसील क्षेत्र में भारतीय संविधान के निर्माता , समानता एवं गरीबो – दलितों , समाज के दबे – कुचले , शोषितों तथा पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए संघर्षरत , सामाजिक छुआ – छूत को खत्म कर नये समाज का स्वप्न सजोने वाले , समाज सुधारक , भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर के 64 वे परिनिर्वाण दिवस पर नौतनवां तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत निपनिया में अकबर खान प्रधान प्रतिनिधि ग्राम पंचायत भवन पर उन्होंने पहुव्हकर बाबा साहब की फ़ोटो (तस्वीर) पर माल्यार्पण किया और दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किया तथा शत – शत नमन करते हुए उन्हें याद किया वही इस मौके पर कुशवाहा मास्टर रामिलन , रामबेलाश , कन्हैया , राम , किसुन , भरथ , दर्शन , रामचंद्र , रामनयन वही इस मौके पर हरिजन बस्ती निपनिया की सभी महिलाए उपस्थित रही      |