सलाखों के पीछे पहुंचे चार सेंधमार और चेन स्नेचर 

ठाणे |      ठाणे शहर नौपाड़ा पुलिस ने चार सेंधमारों और चेन स्नेचर को गिरफ्तार किया है इसके साथ ही इनके पास से करीब साढ़े चार लाख रुपए के सामान , नगदी और मोटरसाइकिल बरामद हुई है और पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध नौपाड़ा में सात और विरार क्षेत्र में एक सेंधमारी , स्नेचिंग के साथ दुपहिया वाहनों की चोरी जैसी वारदातों को अंजाम दे चुके हैं और परिमंडल 1 के पुलिस उपायुक्त अविनाश अंबुरे ने कहा कि ठाणे के नौपाड़ा पुलिस थाने की सीमा में सेंधमारी और चेन स्नेचिंग के मामले बढ़ गए थे एवं इन घटनाओं को रोकने और आरोपियों को हवालात में पहुंचाने के लिए सहायक पुलिस आयुक्त नीता पड़वी व वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अनिल मांगले और पुलिस निरीक्षक (अपराध) रविंद्र क्षीरसागर के नेतृत्व में थाने की एक टीम ने घटित होने वाले अपराधों की तक्रतीश करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर ठाणे के कोपरी कॉलोनी निवासी रुतिक दात्रय सितापराव उर्फ भाई (19) , प्रतिक दत्तात्रय सितापराव उर्फ भावड्या (21) , अंबरनाथ पूर्व निवासी वैभव प्रकाश गवली उर्फ बच्ची (26) और भिवंडी के कशेली निवासी राकेश प्रेमचंद गुरूदासानी उर्फ राञ्चया (26) को गिरक्रतार कर लिया और चारों आरोपियों के पास से 88 ग्राम सोने के आभूषण , तीन दुपहिया वाहन और नगदी सहित कुल चार लाख 45 हजार रुपए के सामानों को जद्ब्रत किया है पुलिस ने जांच में पाया कि चारों आरोपियों ने नौपाड़ा पुलिस थाने की सीमा में तीन सेंधमारी , तीन चेन स्नेचिंग और एक दुपहिया चोरी की वारदात को अंजाम दिया है जिसके साथ ही इन्होंने विरार पुलिस थाने की सीमा में एक मोटर साइकिल पर भी हाथ साफ किया है एवं चारों के खिलाफ तमाम धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच में पुलिस जुटी है       |