आवास योजनाओं के नाम पर मिल रहा गरीबो को सिर्फ दिलासा

नौतनवा / महाराजगंज |   नौतनवा क्षेत्र के कैथवलिया उर्फ बरगदही गांव में ग्राम प्रधान और ग्राम विकास अधिकारियों की लापरवाही साफ देखी जा सकती है प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में पात्रों के चयन में लापरवाही बरतने का मामला सामने आया है आपको बता दें सरकार की महत्वकारी योजना सबका हो पक्का घर के तहत प्रधानमन्त्री ग्रामीण आवास योजना मे कोई भी ग्रामीण जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहा हो बेघर या झोपड़ी टुटे फूटे मकान मे रह रहा हो वो इस योजना को पाने का हकदार है लेकिन नौतनवा क्षेत्र के कैथवलिया उर्फ बरगदही गाँव मे रहने वाली गरीब गीता देवी पत्नी पारस , नीतु देवी पत्नी अल्‍गु , रामकेवल और सनिचरा देवी पत्नी मेवालाल जो टुटे फूटे झोपड़ी मे गर्मी और बरसात की मार झेलते हुए काफी समस्या का सामना करते हुए अपने परिवार के साथ रह रहे है ।

ग्रामीणों के अनुसार वे कई बार ग्राम प्रधान राम रक्षा से अपनी दर्द भरी कहानी बतायी और आवास की मांग की लेकिन ग्राम प्रधान के द्वारा इन गरीबो की कोई सुनवाई नही की गई ग्रामीण राम केवल का कहना है कि बरसात मे हम लोग रात भर घर मे पानी टपकता है और हम लोग पानी रात भर निकालते रह जाते है , इन सभी लोगो ने प्रशासन और सरकार से आवास पाने के लिए न्याय की गुहार लगाई है  ।

नौतनवा से विजय गुप्ता की रिपोर्ट