नेपाल बॉर्डर के सटे भगवानपुर चौराहा पर 250 के बी. ए. का ट्रांसफार्मर का किए मांग

महाराजगंज |   बिजली कनेक्शन आज लगभग हर घर में सम्भवत हो गया है पर कुछ गांव में बिजली की समस्या अनियमितता की वजह से खत्म नहीं हो पा रही है एक एसा ही मामला प्रकाश में आया है जो जनपद महराजगंज के नौतनवा तहसील क्षेत्र के भारत नेपाल सीमा से सटे ग्राम सभा भगवानपुर चौराहे का है वहा के लोग कॉमर्शियल व घरेलू उपभोक्ता हैं वहां 100 के. बी. ए. का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है यह ट्रांसफार्मर अधिक लोड पड़ने के कारण बार बार जल जाता है जिससे हफ्तों तक यहां तक कि कभी कभी महीनों भी लग जाता है तब जाकर बड़ी मसक्कत से ट्रांसफार्मर ठीक करवाया जाता है और फिर बिजली मिल पाती है जिससे भगवानपुर के बिजली उपभोक्ता बहुत परेशान रहते हैं इसके बारे में माननीय प्रमुख सचिव उर्जा उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ को भगवानपुर चौराहे के बिजली उपभोक्ताओं ने एक प्रार्थना पत्र लिखा है जिसमें लिखा है कि हम बिजली उपभोक्ता गण हमेशा बराबर बिजली बिल जमा करते रहते है उसके बावजूद हमें बराबर बिजली नहीं मिल पाती है इसलिए आप 100 के. बी. ए. ट्रांसफार्मर के स्थान पर 250 के. बी. ए. का ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराने का कृपा करें , हम सभी उपभोक्ताओं के बिजली से जुड़ी समस्या को दृष्टिगत रखते हुए उक्त ग्राम सभा में 250 के. बी. ए. का ट्रांसफार्मर लगवाने हेतु विद्युत विभाग से सम्बंधित को तत्काल निर्देशित कर हमारे समस्याओं का समाधान करें , मौके पर जयराम सिंह , अजय मोदनवाल, अमित कुमार , पटेस्वर गुप्ता , अशोक कसौधन , शिवकुमार , गनेश आदि मौजूद रहे |

रतनपुर से विनय त्रिपाठी की रिपोर्ट