ठाणे में ज्ञानशाला प्रशिक्षक व अभिभावकों की मीटिंग का आयोजन

ठाणे |   महातपस्वी आचार्य महाश्रमण के आज्ञानुर्वीत शिष्य मुनि अमृत कुमार , सहवर्ती मुनि उपसम कुमार के सानिध्य में शहर के ज्ञानशाला में अभिभावकों और प्रशिक्षकों की ज़ूम एप पर मीटिंग का आयोजन किया गया , मीटिंग की शुरुआत उपाशिका प्रतिभा चोपड़ा ने नवकार मंत्र के द्वारा शुरुआत की , प्रतिभा के द्वारा अभिभावकों को और प्रशिक्षिकाओं को मोटिवेशन प्रदान किया गया , मुंबई ज्ञानशाला की विशेष सहयोगी सुमन नौलखा ने ज्ञानशाला की बच्चों की पढ़ाई को लेकर अपने विचार व्यक्त किए , भारमल जोन संयोजिका निशा भटेवरा ने भी अपने विचार व्यक्त किए व 25 बोल की कार्यशाला में सभी अभिभावकों को भी अटेंड करने का सुझाव दिया अभिभावकों ने अपनी जिज्ञासाए सबके सामने रखी , ज्ञानशाला की मुख्य प्रशिक्षक का भारती सिंघवी ने अभिभावकों और बच्चों की शिक्षा को लेकर उनके जिज्ञासाओं का समाधान किया गया , ज्ञानशाला सह संयोजिका अनीता धारीवाल ने ज्ञानशालाके बच्चों अभिभावकों और शिक्षकों का आभार व्यक्त धन्यवाद किया , इसी तरह ऑनलाइन शिक्षा बच्चों को ज्ञानार्जन करवाते रहें , सभी प्रशिक्षकोंओ ने भी अपने विचार व्यक्त किए , संयोजिका सीमा सांखला ने अपने विचार व्यक्त किए कार्यक्रम का संचालन सरोज श्रीमाल द्वारा किया गया और ज्ञानशाला का ज्ञानार्थी कल्पित रांका द्वारा 24 तीर्थंकर प्रतियोगिता का आयोजन शहर के पूरे समाज के लिए किया गया  |