नेपाल सरकार बंद करे कैसिनों-राकेश सिंह

नौतनवा( महराजगंज) प्रदेश अध्यक्ष व भाजपा कार्य समिति के सदस्य और नौतनवा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रहे राकेश सिंह पहलवान नौतनवा में प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि नौतनवा तहसील का बहुत बड़ा भाग नेपाल राष्ट्र से लगा हुआ है , कोई भी देश तभी सुरक्षित रह सकता है ।

जब उसकी सीमा सुरक्षित हो , भारत नेपाल सीमा एसएसबी और पुलिस के भरोसे कभी सुरक्षित नहीं रह सकती है , सीमा के नागरिक जागरूक होंगे , तो वही सीमा सुरक्षित होगी , सीमा क्षेत्र के नागरिकों में राष्ट्र भावना राष्ट्रीय प्रेम सद्भावना जगाने के इस उद्देश्य संगठन के निर्देश पर मुझे सीमा क्षेत्र पर भेजा गया था , मैं अपनी सरकारी नौकरी छोड़कर संगठन के निर्देश का पालन करते हुए पूरी ईमानदारी से समाज को सीमा जागरण के कुछ अरसा पहले सीमा पर आई एस आई अपना जाल बिछा रही थी ।

सीमा पर एक धर्म विशेष के पूजा स्थल के नाम पर मस्जिद व मदरसों का निर्माण शुरू हो गया था कोई विरोध इसलिए नहीं कर रहा था कि सीमा क्षेत्र की राजनीत पूर्वांचल के दुर्दांत माफियाओं के हाथों में था  यहां आने के बाद उन सभी माफियाओं का जवाब दिया गया , आईएसआई की गतिविधियों पर लगाम लगाया गया , भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार बनी तो अटल बिहारी वाजपेई के समय से एसएसबी लगाने में सफल रहे , बाद में योगी जी महाराज का भरपूर सहयोग मिला , हमारी सीमाएं सुरक्षित हुई , यह क्षेत्र समाज के नागरिकों को इस पर ध्यान देना होगा , इस उद्देश्य सीमा जागरण मंच का गठन सीमा क्षेत्र के 80% गांव में हो चुका है  ।

हम उत्तर प्रदेश की सीमा को पाकिस्तान घुसपैठियों का ठिकाना नहीं बनने देंगे , नेपाल हिंदू मित्र राष्ट्र भारत नेपाल का संबंध बेटी रोटी का है , लेकिन इस संबंध का नाजायज फायदा उठा कर यदि नेपाल सरकार की देख रेख में खासकर पूर्वांचल के निर्दोष लोग एक साजिश में फंसकर आत्महत्या कर रहे हैं , किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा , भैरहवा में अचानक चार चार कैसिंनो खुलना उसमें विदेशी महिलाओं का नंगा नाच कराना फ्री में भोजन ,शराब और उनकी भारतीयों को जुआ खेलना बन्द करे , वही कैसिनो मे नेपाली नागरिकों को प्रतिबंधित है भारत के नौजवान चकाचौंध में फंसकर बर्बाद होकर आत्महत्या कर रहे हैं , नेपाल सरकार कैसिनो को तत्काल बंद करें।