नौतनवा के मैक्स सिटी हॉस्पिटल ने पेश की मानवता की मिसाल

महाराजगंज |       महाराजगंज जिले के नौतनवा थाना क्षेत्र के मैक्स सिटी हॉस्पिटल ने एक गरीब प्रसव पीड़िता की मुफ्त में इलाज व ऑपरेशन कर प्रसव कराया और मानवता की मिसाल कायम की है मिली जानकारी के अनुसार नौतनवा तहसील क्षेत्र के बरगदवा थाना क्षेत्र के पिपरा बरगदवा नामक गांव की एक ईंट भट्ठे पर काम कर रही 26 वर्षीय महिला को उसके पति ने प्रसव पीड़ा के दौरान उसे अकेला छोड़ चला गया , पीड़ा से तड़प रही महिला को रतनपुर सी.एस.सी. में भर्ती कराया गया जहां पर बिगड़ते स्थिति को देखकर चिकित्सकों ने उसे वहां से रेफर कर दिया , महिला को मां बनैलिया मंदिर चौराहे पर स्थित मैक्स सिटी हॉस्पिटल पर लाया गया , चिकित्सकों के अनुसार दर्द से तड़प रही महिला का तत्काल ऑपरेशन करना अति आवश्यक था अन्यथा ऑपरेशन नहीं किए जाने पर जच्चा बच्चा दोनों को बचा पाना बहुत ही मुश्किल था              |

परंतु महिला के पास स्वयं के खाने के लिए भी पैसे नहीं थे तो वह इलाज के पैसे कहां से दे पाती , जब यह मामला अस्पताल के डायरेक्टर विकास दुबे के पास पहुंचा तो हॉस्पिटल प्रबंधन टीम ने तत्काल अपने पास से सारी व्यवस्थाएं मुहैया कराते हुए उस महिला का ऑपरेशन करवाया और अब जच्चा-बच्चा दोनों सकुशल है मैक्स सिटी हॉस्पिटल नौतनवा के वरिष्ठ चिकित्सक एस० के० मिश्रा ने बताया कि जब महिला को अस्पताल पर लाया गया था तब उसकी हालत काफी नाजुक थी मौजूदा हालात को देखते हुए अगर समय रहते महिला की ऑपरेशन नहीं किया जाता तो मां और बच्चे दोनों को बचा पाना मुश्किल था आगे उन्होंने बताया कि गरीब महिला का सारा खर्च अस्पताल के प्रबंधन टीम ने वहन किया है यह कार्य करने का हमें अवसर मिला यह हमारे लिए बड़े ही सौभाग्य की बात है इस सराहनीय कार्य के वजह से क्षेत्र में मैक्स सिटी हॉस्पिटल की खूब चर्चा और प्रशंसा की जा रही है         |