नौतनवा मे कार्रवाई के डर से कोरोना जांच के लिए मची हड़कंप फिजिकल डिस्टेंसिंग हुई तार-तार

नौतनवा / महाराजगंज |      नौतनवा के प्रत्येक दुकानदारों एवं दुकानों में लगे कर्मचारियों की निश्चित रूप से कोरोना जांच कराने हेतु जिलाधिकारी द्वारा निर्गत किए गए निर्देश को लेकर व्यापारियों में खास आक्रोश है उनका कहना है कि बिना किसी तैयारी के लागू किए गए इस आदेश के डर से लोगों में कोरोना जांच के लिए हड़कंप सी मच गई है ऐसी स्थिति में संक्रमित के संपर्क में आने से स्वस्थ व्यक्ति के भी संक्रमित होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता मंगलवार की सुबह नौतनवा स्थित न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगाए गए कैंप पर सैकड़ो व्यापारियों का कोरोना जांच के लिए भीड़ उमड़ पड़ा इस बीच रजिस्ट्रेशन को लेकर मची चढ़ा – ऊपरी में फिजिकल डिस्टेंसिंग भी पूरी तरह तार – तार होती दिखी जब नगर के कुछ व्यापारियों से बात की तो उन्होंने कुछ इस तरह अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त की नगर के दवा व्यवसाई गौतम जोशी ने कहा कि कोरोना जांच कराया जाना आवश्यक है किंतु एक ही स्थान पर सैकड़ों की तादाद में लोगों का एकत्रित होना चिंताजनक है ऐसी स्थिति में संक्रमितों की संख्या में भी इजाफा हो सकता है नगर के व्यापार मंडल के पदाधिकारी ठाकुर लाल अग्रहरि का कहना है कि बेहतर होता कि प्रशासन नगर के विभिन्न स्थानों पर अलग – अलग कैंप लगाकर सूचीबद्ध तरीके से व्यक्तियों की कोरोना जांच कराती इससे फिजिकल डिस्टेंसिंग भी बरकरार रहती और स्वस्थ व्यक्ति भी किसी संक्रमित के संपर्क में आने से बचा रहता    |

महाराजगंज से विनय त्रिपाठी की रिपोर्ट