न्यूज़ कवरेज करने गए पत्रकार को जान से मारने की धमकी

जोखन प्रसाद / गोला गोरखपुर ।    सरकार जहाँ पत्रकारों की सुरक्षा की बात करती है वही आये दिन पत्रकारों पर धमकी या हमले का मामला प्रकाश में आता रहता है ऐसा ही एक ममाला गोरखपुर के गोला ब्लाक में प्रकाश में आया है जिसमे देवारीबारी गांव मे घटतौली की शिकायत पर कवरेज करने गए पत्रकार को कोटेदार द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई है ।
पत्रकार ने इस मामले की जानकारी स्थानीय थाने मे दे दी है देखना यह है कि पुलिस कोटेदार के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करती है या नही ?

मिली जानकारी के अनुसार गांव के कोटेदार द्वारा गुरुवार को राशन बाटा जा रहा था जिसमे लोगो को कम राशन कोटेदार द्वारा लोगो को दिया जा रहा था जिसको लेकर कुछ ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान से इस मामले कि शिकायत की , कि कोटेदार द्वारा अंत्योदय कार्ड धारकों को पैंतीस किलो के बजाय मात्र तीस किलो ही राशन दिया जा रहा है ।

तथा शोसल डिस्टेंसिंग, व धारा 144 का भी उलंघन किया जा रहा है , ग्राम प्रधान ने इसकी सुचना स्थानीय पत्रकार जोखन प्रसाद को दी , सूचना मिलने के बाद न्यूज़ कवरेज के लिए मौके पर पहुंचकर जब कोटेदार से घटतौली व अव्यवस्था के बारे में कोटेदार से सवाल किया तब कोटेदार ने आपा खोकर पत्रकार की पत्रकारिता भूला देने व जान से मारने की धमकी देने लगा , सूत्रों की माने तो कोटेदार और सम्बंधित स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत से यह कालाबाजरी बड़े धड़ल्ले से चल रहा है जिस पर संबंधित अधिकारी कुम्भकर्णी निद्रा में ही रहते है , इस मामले की जानकारी ग्राम प्रधान द्वारा उच्चाधिकारियों को देकर कोटेदार के विरुद्ध कार्यवाही की मांग किये है    ।        #  मनबढ़ किस्म का है कोटेदार  # 
घटतौली व गरीबों को राशन न देने के मामले मे स्थानीय कोटेदार के विरुद्ध यह पहला मामला नही है , बल्कि इसके पूर्व भी ग्राम प्रधान व अन्य ग्रामीणों ने कोटेदार के विरुद्घ शिकायत कि है , लेकिन ऊंची रसूख के चलते कोटेदार के विरुद्ध कोई कार्यवाही नही हुई ।जिसके चलते कोटेदार का मन बढता चला जा रहा है और आज एक पत्रकार को जान से मारने की धमकी दे डाला ताकि उसकी यह काली सच्चाई लोगो से सामने ना आ जाये ।
देखना यह दिलचस्प होगा कि स्थानीय प्रशासन इस कोटेदार पर क्या कार्यवाही करती है ?