पचास बोरी यूरिया खाद के साथ तस्कर गिरफ्तार 

महाराजगंज / पंकज माणि त्रिपाठी |     परसा मलिक थाना के स्थानीय पुलिस टीम ने खाद तस्करी पर रोकथाम की कार्रवाई के तहत सफलता अर्जित करते हुए बुधवार को भारी मात्रा में रासायनिक उर्वरक बरामद किया जिससे खाद तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है नौतनवां तहसील क्षेत्र में खाद तस्कर अधिक लाभ के चक्कर में जोर – शोर से तस्करी में लिप्त है जिससे यहां के किसानों को यूरिया खाद के लिए इधर – उधर भटकना पड़ रहा है साथ ही सरकार को भी क्षति पहुंच रही है इस शिकायत के मद्देजनर पुलिस कप्तान के निर्देश पर स्थानीय पुलिस टीम खाद तस्करी की रोकथाम के लिए सक्रिय हुई तथा बार्डर क्षेत्र में अपनी पैनी निगाह रखे रही , इसी दौरान एक पिकअप  UP 56 T 7921 रेहरा गांव के पास नेपाल बार्डर की तरफ जाते हुए दिखे जिसे पुलिस ने घेराबंदी करके पकड़ा तो पिकअप में 50 बोरी यूरिया खाद लदी थी तथा एक ड्राइवर उसमें मौजूद था पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया , इस संबंध में थानाध्यक्ष शाह मोहम्मद ने बताया कि इन तस्करों पर कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी को लिखा – पढ़ी की गई है और पिकअप में पकड़े गये ड्राइवर अभियुक्त विरेन्द्र पाण्डेय को कस्टम कार्यालय नौतनवां मे भेज दिया गया    |