सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल के प्रांगण गीडा,गोरखपुर मैं प्रथम वार्षिक उत्सव के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम का हुआ आयोजन

गोरखपुर । सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल गीडा गोरखपुर का प्रथम वार्षिक उत्सव गीता कैंपस में भव्य रूप से मनाया गया , इस अवसर पर सेठ हमार जयपुरिया स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए  ।
जहाँ कार्यक्रम की अध्यक्षता इस्लामिया कॉलेज ऑफ कॉमर्स के संस्थापक हाजी शरीफ अहमद ‘एडवोकेट’ ने किया जबकि मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ला ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई वही विशिष्ट अतिथि के रुप में गणेश शंकर पांडे भी उपस्थित रहे ।

इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए हाजी शरीफ अहमद एडवोकेट ने कहा कि शिक्षा का हमारे जीवन में विशेष महत्व है क्योंकि शिक्षा ही वह मार्ग है जिस पर अग्रसर होकर हमारी नस्ले एक सुदृढ़ समाज की संरचना करते हैं , उन्होंने कहा कि पूर्वांचल की धरती पर सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल की स्थापना से पूर्वांचल के छात्र छात्राओं को शुअवसर प्राप्त होगा ,
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री श्री शिव प्रताप शुक्ला ने कहा कि हाजी शरीफ अहमद के परिवार से दशकों का नाता है और मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस्लामिया कॉलेज ऑफ कॉमर्स को शरीफ साहब ने पूर्वांचल के शिक्षा जगत में परिचित कराया ठीक इसी तरह उनके सुपुत्र शोएब अहमद भी जयपुरिया स्कूल को नया आयाम देंगे और शिक्षा के प्रोत्साहन के प्रति उनकी जो जिम्मेदारियां हैं वे पूरा करेंगे  ।
गणेश शंकर पांडेय (पूर्व अध्यक्ष विधान परिषद) ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि छात्र छात्राओं ने जो कार्यक्रम प्रस्तुत किए हैं ,उनके द्वारा इन बच्चों के अंदर छुपी हुई प्रतिभा और कला को प्रदर्शित करने का अवसर प्राप्त हुआ है , सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल के प्रथम वार्षिक उत्सव की शान ग़ज़ल नाइट रहा जिसमें देश वह बॉलीवुड के जाने-माने ग़ज़ल गायक श्री कमाल खान ने जो ग़ज़ल सुनाना शुरू की लोगों ने खूब प्रशंसा किया विशेष रुप से उनकी ग़ज़ल तुमको देखा तो यह ख्याल आया यह दौलत भी ले लो यह शोहरत भी ले लो और हसरत मोहानी की मशहूर गजल  चुपके चुपके रात दिन आंसू बहाना याद है लोगों ने खूब पसंद किया ।


गजल गायक कमाल खान के साथ संगत कि तबले पर राजीव थापा गिटार पर राकेश आर्य कीबोर्ड पर नवीन वर्मा साथ में थी तृप्ति त्रिपाठी और अंकिता मिश्रा कार्यक्रम के सूत्रधार थे अबरार लखनवी और आयाज खान , कार्यक्रम में मुंशी प्रेमचंद की कहानी सद्गति का सफल मंचन किया गया निर्देशक मृत्युंजय सिन्हा के नेतृत्व में कलाकारों ने अपने नाटक प्रतिभा से उपस्थित लोगों को भावुक होकर रोने पर मजबूर किया क्योंकि नाटक की पटकथा एक दुखियारी बिटिया के इर्द-गिर्द घूम रही थी  ।
सेठ एमआर जयपुरिया वार्षिक उत्सव के अवसर पर जयपुरिया प्रीमियर लीग का आयोजन गिड़ा कैंपस में किया गया लगभग 10 दिनों तक चल रहे क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन 11/11/ 2019 को हुआ ,
जिसमें अंडर-14 आयु वर्ग में सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल की टीम ओवर ऑल चैंपियन बनी जबकि अंडर-19 आयु वर्ग मी ट्राफी पर नवल्स अकैडमी गोरखपुर ने अपना कब्जा किया , ग़ज़ल संध्या के पूर्व वार्षिक उत्सव के अवसर पर आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं में सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया  , जिसमें रंगोली प्रतियोगिता में तृतीय स्थान और रुद्र चित्रांश बी एन पब्लिक स्कूल को दिया गया , जबकि द्वितीय स्थान अंशिका एवं प्रगति ऑक्सफोर्ड स्कूल को मिला , जबकि प्रथम स्थान सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल कि सानिया और प्रतियांशा को मिला  ।
जबकि स्केटिंग प्रतियोगिता में जयपुरिया स्कूल की आदिति को प्रथम स्थान मिला , इसी क्रम में जयपुरिया स्कूल,ताहिरा इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस माउंट हीरा इंटरनेशनल स्कूल इस्लामिया कॉलेज ऑफ कॉमर्स से 1_1 अध्यापकों को उत्कृष्ट सेवा सम्मान से नवाजा गया जिसमें इस्लामिया कॉलेज ऑफ कॉमर्स से डॉक्टर की एनसी और विज्ञान विभाग से तनवीर और मऊ खेड़ा स्कूल से लुबना और सेठ एमआर जयपुरिया से रुखसार बेगम जबकि ताहिरा इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस से अजय यादव को सम्मानित किया गया  ।
अंत में वार्षिक उत्सव के अवसर पर आए हुए नगर के गणमान्य नागरिकों मुख्य अतिथियों एवं विशिष्ट अतिथियों का आभार जयपुरिया स्कूल के निर्देशक शोएब अहमद ने किया इस अवसर पर जयपुरिया स्कूल ग्रुप के उपाध्यक्ष कनक गुप्ता और ऑपरेशन इंचार्ज श्री गौतम पांडे के साथ-साथ इस्लामिया कॉलेज ऑफ कॉमर्स के संयुक्त सचिव कमर महमूद एडवोकेट ,अजीज अहमद , साक्षी यादव ,कनिका आनंद ,अजीत सिंह, इंजीनियर मोहम्मद मिन्नतुल्लाह ,स्मिता रोशन सिंह के साथ-साथ जयपुरिया ताहिरा मोटेरा और आईसीसी के सभी अध्यापकों व विद्यार्थियों ने उत्सव का लुत्फ लिया और उपस्थित रहे  ।