देश और समाज से बढ़कर हमारे लिए कुछ नहीं – सी पी चंद*

गोरखपुर /  जोखन प्रसाद  ।   लॉक डाउन के सारे नियम को पालन करते हुए एमएलसी सीपी चंद के द्वारा खराब मौसम में भी जरूरतमंद लोगों तक आवश्यक सामग्री पहुंचाने का कार्य जारी है ,  उनका यह कार्य चाहे धूप हो या बरसात अपनी टीम के साथ जरूरतमंद लोगों तक पहुंच कर उन्हें कोरोना वायरस के संबंध में जागरूक करने के साथ-साथ उन्हें आवश्यक सामग्री भी प्रदान कराई जा रही हैं तथा एक दूसरे से सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की जा रही है , लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ उन्हें भोजन सामग्री,मास्क, सेनेटाइजर,पल और पानी की बोतलें भी वितरित किया जा रहा है ।

एम एल सी सीपी चंद ने कहा पहले हर व्यक्ति को सोशल डिस्टेंसिंग और फिजिकल डिस्टेंसिंग का पूरा मतलब समझना चाहिए और उसका स्वयं पालन करना चाहिये फिर दूसरों को उसे पालन करने के लिए प्रेरित करना चाहिए और अपनी क्षमता के अनुरूप यदि उन्हें किसी वस्तु की आवश्यकता हो तो उसका निदान करने का प्रयास करना चाहिए , संकट की इस घड़ी में हमें हमारे लिए सबसे पहले देश और अपना समाज है ।

इस घड़ी में सभी को अपनी क्षमता के अनुरूप मदद करनी चाहिए , हम अपनी क्षमता के अनुरूप अपने समाज के प्रत्येक व्यक्ति को मदद करने का प्रयास कर रहे हैं और जितना संभव होगा उतना प्रयास आगें भी करते रहेंगेे  ।