पत्रकार दीपक कुरकुंडे को अहिल्यादेवी पुरस्कार से नवाजा गया

ठाणे |  जहाँ इस देश में लोगो के काम को देखते हुए कई पुरस्कारो से नवाजा जाता है वही आज कई वर्षो से पत्रकारिता क्षेत्र में काम करने वाले दीपक कुरकुंडे को  अहिल्यादेवी पुरस्कार से अहिल्या देवी सेवा संघ ने नवाजा है | 
मुंबई में पत्रकारिता क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए पत्रकारिता और समाचार पत्र फोटोग्राफर दीपक कुरुकुंडे , धनगर प्रतिष्ठान,अध्यक्ष पद पर भी अपने समाज के लिए  उल्लेखनीय काम करते रहते है |  
पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी सेवा संघ,मुंबई ने पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर पुण्यतिथी व समाजरत्न दिवंगत शिवाजीराव (बापू) शेंडगे  की पुण्यतिथि के लिए विक्रोली के कामगार कल्याण  भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में यह पुरस्कार दिया गया ।
 इस कार्यक्रम को धनगर समुदाय के सामाजिक कार्यकर्ताओं के लिए ‘अहिल्यादेवी पुरस्कार’  से सम्मानित किया गया, जिन्होंने राजनीतिक, सामाजिक, व्यावसायिक, शैक्षिक, खेल और पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया है । 
 गौरतलब है कि धनगर प्रतिष्ठान,महाराष्ट्र राज्य के अध्यक्ष दीपक कुरुकुंडे अपने समाज के कार्य को करते हुए पत्रकारिता क्षेत्र में भी काम करते है जिसको देखते हुए कुरुकुंडे को इस सम्मान से नवाजा गया  | 
इस कार्यक्रम में अहिल्यादेवी के वंशज भूषण सिंह होल्कर, प्रशासनिक अधिकारी वैभवकुमार अलादर (IPS), सहायक आयुक्त सचिन वाघमोडे, संगठन अध्यक्ष लक्ष्मण वोटकर, यशवंत सेना राजू नांगले, समाज के सचिव मधुकर गद्दे उपस्थित रहे , हम आपको बता दे कि दीपक कुरकुंडे पिछले 18 वर्षों से विभिन्न समाचार पत्रों के माध्यम से ठाणे शहर में पत्रकारिता कर रहे हैं | 
अपनी बहुआयामी स्क्रीनिंग के माध्यम से, उन्होंने कई समस्याओं के माध्यम से तोड़ने की कोशिश की है और कई पीड़ितों को न्याय दिया है , साथ ही, पिछले 8 वर्षों से धनगर प्रतिष्ठान महाराष्ट्र राज्य के माध्यम से धनगर समुदाय के विकास के लिए प्रयास कर रहै  है , ताकि समाज में पैदा हुए लोगों को कुछ दिया जा सके । 
इसके माध्यम से, उन्होंने धनगर समुदाय के लिए विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों का संचालन किया है , उन्हें समाज में सामाजिक कार्यकर्ताओं के उत्कृष्ट कार्य, समाज के शिक्षकों के कर्मचारियों का सम्मान, पुलिस अधिकारियों का सम्मान और महिला पुलिस बल, महिला अधिवक्ताओं का सम्मान मिला है ।
12 वीं की छात्रा अहिल्यादेवी होल्कर को फेल कर दिया जयंती, मल्हारराव जयंती, यशवंतराव जयंती जैसे विभिन्न सामाजिक कार्यक्रम उनके विचारों के माध्यम से आयोजित किए गए हैं , इन सभी कार्यों की देखभाल के लिए उन्हें इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।