उज्जवल भारत सेवा संस्था द्वारा हुई अटल काव्यसंध्या 

मुंबई |       उज्ज्वल भारत सेवा संस्था द्वारा भारतरत्न अटल बिहारी बाजपेयी की जयन्ती ऑनलाइन गूगल मीट पर अटल काव्य संध्या मनाई गई , कार्यक्रम की अध्यक्षता टूंडला फिरोजाबाद से सुबोध सुलभ ने किया , कार्यक्रम की शुरुवात अटल बिहारी वाजपेयी को श्रदांजलि अर्पित करते हुये कवयित्री वर्षा सिंह के सरस्वती वंदना से हुआ , सभी कवियों ने अटल जी से जुड़ी अपनी कविताएँ सुनाई जिससे कार्यक्रम का स्तर राष्ट्रीय हो गया , कवियों में हरीश शर्मा यमदूत मुम्बई , धर्मेंद्र यमराज अयोध्या , शशिरंजन सिंह मुम्बई , वर्षा सिंह मुम्बई , धनंजय राजकुमार मुम्बई , अरविंद पांडेय मुम्बई , प्रीति शुक्ला आकाशवाणी उद्घोषिका लखनऊ ने राजेश राज मुम्बई के कुशल संचालन में सम्पन्न हुआ , कार्यक्रम में कवि / पत्रकार विनय शर्मा दीप कवियों का उत्साह वर्धन करते रहे एवं जबकि वह किसी यात्रा पर थे ऐसा ऑनलाइन गूगल मीट पर कार्यक्रम होने पर संभव हो पाया , अतिथि कवियों का आभार हरीश शर्मा यमदूत ने किया , संस्था के संस्थापक अजय बनारसी स्वयं कवि है पिछले वर्ष गोरेगाँव में अटलजी की जयंती के अवसर पर उनकी पहली पुस्तक अभिशप्त श्यामला का विमोचन भी इसी पावन दिवस पर हुआ था , इससे पहले भी संस्था महापुरुषों की जयंती पर कवि सम्मेलन एवम युवा काव्य महोत्सव करती आयी है      |

अजय बनारसी भाजपा गोरेगाँव से सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष भी हैं अपनी बात रखते हुये कहा कि अटल बिहारी की जयंती एवं युवाओं के आदर्श स्वामी विवेकानंद की जयंती के साथ २३ मार्च को युवा महोत्सव बलिदानी भगत सिंह की याद में संस्था किसी भी परिस्थिति में मनाती है आगे भविष्य में इसे और भव्यता प्रदान करने की आशा व्यक्त की , संस्था सभी अतिथियों की आभारी है और सहयोग की अपेक्षा भी करती है     |