पनियरा संक्रमण फैलाने के आरोप में कोरोना पॉजिटिव मरीज व उसके परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

महाराजगंज / आकाश अग्रहरि |  बीते 26 अप्रैल को पनियारा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा रतनपुर गांव का एक व्यक्ति अपने भाई के साथ ट्रक में मास्क लादकर गोरखपुर आया था , जहां उसकी तबीयत खराब होने पर उसके बहनोई ने अपनी बाइक पर बैठा कर उसको रतनपुर गांव छोड़कर चला गया , छोटा भाई मास्क लादा ट्रक बिहार के रास्ते सिलीगुड़ी लेकर चला गया , गांव आने के बाद उसकी तबीयत खराब होने पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ जिला प्रशासन को दी मौके पर पहुंची स्वास्थ्य टीम ने करोना का लक्षण देख उसे जिला अस्पताल के इमरजेंसी में भर्ती कराया  |

जहां चिकित्सकों ने अस्पताल में आइसलोट कर जांच के लिए नमूना भेज दिया 29 अप्रैल को देर रात कोरोना की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद जिला प्रशासन के साथ-साथ पूरे जिले में हड़कंप मच गया , पनियरा थानाध्यक्ष दिलीप कुमार शुक्ला ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर घूमकर कोरोना संक्रमण फैलाने के आरोप में कोरोना पॉजिटिव मरीज और उनके भाई और उनके बहनोई के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है ।