पहले थे बेरोजगार अब दे रहे रोजगार 

गोला , गोरखपुर / जोखन प्रसाद |     जहां चाह है वहां राह है इस शब्द की परिकल्पना को साकार कर दिखाया है तहसील क्षेत्र के परिहस्थी गांव के जितेंद्र यादव पुत्र रामशरन यादव ने पहले बेरोजगार थे , विभिन्न तरह के रोजगार अपनाने के बाद भी सफलता हाथ नही लगी लेकिन वे निराश नही हुए , उन्होंने कुछ बड़ा करने का फैसला किया , इस क्रम मे उन्होंने रोजमर्रा की चीजों का उत्पादन करने की सोची और उनके इस सोच को आर्थिक मजबूती प्रदान करने का कार्य उनके बड़े भाई वीरेंद्र यादव ने किया , शुरुआत मे चार लाख रुपए की लागत से क्षेत्र के पकडी गांव मे मोपेजेन नामक कंपनी की नींव डाल दी , शुरुआत मे उन्होंने केवलटायलेट क्लीनर , हैण्डवास , डीसवास का प्रोडक्शन शुरु किया और मार्केटिंग किया , आज दस से पंद्रह लाख रुपए प्रति माह का टर्न ओवर है जितेंद्र यादव ने बताया कि बार बार मिल रही असफलताओं से घबराना नही चाहिए , अपना लक्ष्य निर्धारित कर सदैव आगे बढ़ते रहना चाहिए , सफलता जरूर मिलेगी , कंपनी के सी.ई.ओ. का पद संभाल रहे संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि हम अभी प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष रुप से लगभग साठ लोगों को प्रति माह आठ से दस हजार रुपये देकर रोजगार मुहैया करा रहें है आगे आने वाले दिनों मे हेयर आयल व शैंपू आदि सहित कुल तीन दर्जन से अधिक प्रोडक्ट का उत्पादन करने की योजना है अभी हम दो से तीन जिलों तक ही प्रोडक्ट की सप्लाई कर पा रहें है अन्य जिलों व राज्य के बाहर भी उत्पाद को भेजने का कार्य कर रहें , जिससे और लोगों को भी रोजगार दिया जा सकेगा    |