पाँच दिन पहले बंगलौर से कमाकर आये व्यक्ति की मौत

ककरही / जोखन प्रसाद । गोला थाना क्षेत्र के पाण्डेयपार उर्फ डड़वापार निवासी एक व्यक्ति जो पाँच दिन पहले बंगलौर से कमाकर घर आया था उसकी आज संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी , सूचना के बाद मौके पर पहुँची गोला पुलिस एवं नायब तहसीलदार बाँसगांव द्वारा तमाम औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद परिवारजनों को लाश के दाह संस्कार करने हेतु आदेशित कर दिया गया , क्षेत्र के पाण्डेयपार उर्फ डंडवापार निवासी स्व.चौथी यादव का 30 वर्षीय बड़ा लड़का श्रीप्रकाश परिवार की माली हालत ठीक करने के लिये बंगलौर कमाने गया था , लेकिन अचानक लॉक डाउन हो जाने कारण जैसे-तैसे 11 मई को घर आ गया , घर आने के वह बिल्कुल ठीक -ठाक था तथा शनिवार के दिन परिवार के लोगो को बताकर सायकिल द्वारा कौड़ीराम कोरोना से संबधित अपना स्वास्थ्य चेकअप कराने निकला था ।

दोपहर में स्वस्थ्य चेकअप कराकर जब घर आया तो कुछ क्षणों बाद उसे उल्टी की शिकायत होने लगी और इसके कुछ क्षणों बाद उसकी मौत हो गयी , अचानक मौत की खबर सुनकर ग़ांव वाले और परिवार के लोग सकते में आ गये है कि कही इसकी मौत कोरोना से तो नही हुई है , तदोपरांत सशंकित ग़ांव वालो में से किसी ने तहसील प्रशासन बाँसगांव और गोला पुलिस को सूचित कर दिया जिसके बाद मौके पर पहुँचे नायब तहसीलदार चंदन शर्मा ने परिवार की आर्थिक स्थित आदि को पता करने के बाद दाह संस्कार की प्रक्रिया पूरी करने हेतु आदेशित कर दिया और कहा कि ऐसे मामलों में पोस्टमार्टम की कोई आवश्यकता नही , जिसके बाद परिवार के लोगो ने अंतिम संस्कार हेतु तैयारी करने लगे , हालांकि खबर लिखे जाने तक उसका दाह-संस्कार नही हुआ था , मृतक व्यक्ति के पास पत्नी,माँ के अलावा पाँच वर्ष का एक लड़का और तीन भाई है , इस संबंध में नायब तहसीलदार चंदन शर्मा ने कहा कि ऐसे मामलों में पोस्टमार्टम की कोई आवश्यकता नही है , मृतक व्यक्ति के आर्थिक स्थिति के हिसाब परिवार के लोगो को प्रसाशनिक स्तर से मदद मिल सकता है ।