रसड़ा एस आई सुरेंद्र नाथ सिंह ने कायम की मानवता की एक नई मिसाल

बलिया  ।  बलिया जिले के रसडा में नगरा थाना क्षेत्र के चंद्रमा दुगोली निवासी श्रवण कुमार चौहान पुत्र दुखी चौहान सोमवार को रसड़ा बाजार से दवा लेने के बाद अपने घर को जा रहे थे कि राघोपूर गांव के समीप उनका रुपयों से भरा पर्स और दवा की पर्ची कहीं गिर गई कुछ समय बाद रसड़ा उत्तरी चौकी इंचार्ज सुरेंद्र नाथ सिंह उसी रास्ते से चेकिंग में जा रहे थे कि रास्ते में गिरा पर्स उनको दिखाई दिया और उन्होंने बाइक रोककर अपने हमराही पर्स को मंगवाया पर्स में कुल 15000 रुपए एवं दवा की पर्ची थी उन्होंने इसकी सूचना तत्काल राघोपूर चट्टी पर पहुंचकर दुकानदारों को दी  |

जिससे शनिवार को सूचना पाकर श्रवण कुमार उत्तरी पुलिस चौकी रसड़ा पर पहुंचा आज एस आई सुरेंद्र नाथ सिंह से मिला काफी पूछताछ में पता चला कि यह पर श्रवण कुमार का ही था उसके बाद चौकी प्रभारी ने रुपए से भरा पर्स एवं दवा की पर्ची उन्हें सौंप दी गई इस पूरे कार्य से एसआई सुरेंद्र नाथ सिंह की सराहना पूरे क्षेत्र में हो रही है उन्होंने ईमानदारी की एक नई मिसाल कायम की है  |

रिपोर्ट उमाकांत विश्वकर्मा