पांच दिन से लापता 82 वर्षीय कोरोना मरीज का शव हॉस्पिटल के बाथरूम से बरामद 

जलगांव | एक तरफ लोगो कोरोना के महामारी से जंग लड़ रहे है वहीमहाराष्ट्र के जलगांव में लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया है यहां इलाजे करवाने आई 82 वर्षीय महिला का शव पांच दिन बाद बुधवार को हॉस्पिटल के एक बाथरूम से बरामद हुआ है जबकि  महिला 5 जून से हॉस्पिटल से लापता थी तो वही हॉस्पिटल प्रशासन की ओर से बताया गया है कि महिला का शव वार्ड नंबर 7 के टॉयलेट से बरामद हुआ है इसका दरवाजा अन्दर से बंद था और बॉडी की बदबू आने के बाद इसे तोड़ा गया बता दे कि मूल रूप से भुसावल की रहने वाली वृद्ध महिला को 1 जून की शाम 7 बजे जलगांव कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया था और 2 जून की रात को महिला अचानक गायब हो गई जिसके बाद हॉस्पिटल ने इसकी पड़ताल शुरू की परिवार के लोगों से पूछताछ हुई और अगले दिन महिला अपने आप हॉस्पिटल में लौट आई  |

 
इसके बाद वृद्ध महिला 5 जून को फिर से लापता हो गई फिर से परिजनों से पूछताछ हुई, इस बार पुलिस को भी इसकी जानकारी दी गई लेकिन किसी ने हॉस्पिटल नहीं चेक किया बुधवार सुबह हॉस्पिटल की इंचार्ज डॉ. किरण पाटिल नियमित दौर के लिए वार्ड नंबर सात में गई थीं उन्होंने नर्सों और सफाई कर्मचारियों से शौचालय के पास की बदबू आने का कारण पूछा जिसके बाद अंदर से बंद कुण्डी का पता चला जिसका दरवाजा तोड़ने के बाद चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई वृद्ध महिला का शव शौचालय में पड़ा था जिसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दिया गया जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पोस्टमार्टम में यह स्पष्ट हुआ है कि महिला की मौत पांच दिन पहले हुई है , जांच में सामने आया है कि महिला को संक्रमण अपने परिवार के किसी सदस्य से हुआ था इस घटना का सबसे दुखद पहलु यह है कि 1 जून को महिला की बहु की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है और उनका बेटा नासिक के जिला हॉस्पिटल में कोरोना का इलाज करवा रहा है   |