पालकमंत्री एकनाथ शिंदे ने किया मनपा आयुक्त के साथ विसर्जन घाटों का दौरा

ठाणे शहर पुलिस आयुक्तालय के अंतर्गत विसर्जन के दौरान पुलिस भी रही तटस्थ

ठाणे |     पालकमंत्री एकनाथ शिंदे मनपा आयुक्त डॉ. विपिन शर्मा के साथ शहर में सार्वजनिक व घरेलू गणेशोत्सओं के विसर्जन के लिए मनपा की ओर से तैयार किए गए घाटों का दौरा कर वहां पर आयोजित व्यवस्था का जायजा लिया पालकमंत्री शिंदे ने शहर स्थित वागले इस्टेट परिसर के रायला देवी तालाब के पास मनपा की ओर से तैयार किये गए कृतिम तालाब का दौरा कर निरीक्षण करते हुए कोपरी पूर्व में बने विसर्जन घाट का दौरा कर गणेश भक्तों से मनपा द्वारा सुविधा के विषय में बातचीत किया साथ ही वहां पर मनपा की ओर से किए हुए व्यवस्था का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को चेतावनी दि कि विसर्जन के लिए आने वाले किसी भी भक्त को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े यह निर्देश दिया इसके बाद वह शहर के मासुंदा तालाब के दत्त घाट का भी जाकर जायजा लिया वहीं ठाणे शहर पुलिस आयुक्तालय के अंतर्गत आने वाले ठाणे शहर की पुलिस भगवान गणेश के अंतिम विदाई के लिए भक्तों की सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए ठाणे पुलिस आयुक्त विवेक फंसालकर के आदेशानुसार ठाणे पुलिस के विशेषशाखा के पुलिस उपायुक्त बालासाहेब पाटील के अगुवाई में शहर में कड़ा बंदोबस्त किया गया था उपायुक्त पाटील ने बताया कि कुल 3500 सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है जिसमें एस.आर.पी. की 4 टुकड़ी , रैपिड एक्शन 1 और 500 होमगार्ड तैनात किए गए हैं पालक मंत्री के साथ दौरा पर मनपा आयुक्त डाॅ. विपिन शर्मा , अतिरिक्त आयुक्त (2) संजय हेरवाडे , उप आयुक्त संदीप मालवी , अशोक बुरपल्ले , जनसंपर्क अधिकारी महेश राजदेरकर , आदी उपस्थित थे   |