पीएमसी बैंक पर लगे आर्थिक पाबंद के बाद ठाणे के ग्राहकों में दिखा रोष

ठाणे  ।  आर्थिक अनियमितता की वजह से रिजर्व बैंक ने पीएमसी (पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक) पर छह महीने की आर्थिक पाबंदी लगा दी है , रिजर्व बैंक द्वारा पीएमसी पर “प्रोम्प्ट करेक्टिवह एक्शन” लेने के बाद आगे से बैंक कर्ज देने, एफडी स्वीकार करने में समर्थ नही रहेगें , इसके साथ ही बैंक के खाताधारक केवल एक हजार रुपये की निकासी कर पाने में समर्थ होंगें , इस निर्णय के बाद ठाणे जिले की सभी शाखाओं पर सुबह से ही लंबी कतारें देखने मिल रही है   ।

लोगों में फिर एक बार नोटबंदी जैसा माहौल देखने मिल रहा है , एक ओर जंहा कुछ ग्राहकों के आंखों से आंसू रुकने का नाम नही ले रहे थे, वंही दूसरी ओर पुलिस प्रशासन द्वारा जबरदस्त बंदोबस्त भी देखने मिल रहा है , पीएमसी बैंक की ठाणे के वागले एस्टेट, किसन नगर, कलवा, घोडबंदर रोड, कोलशेत रोड के साथ कुल छह शाखाएं है , रिजर्व बैंक ने पीएमसी बैंक पर धारा 35 ए के तहत एक्शन लिया है ,  23 सितंबर को प्रतिबंध लागु होने की सूचना आरबीआई ने जाहिर की है ,  जिस वजह से अब ग्राहकों को उनके दिशा-निर्देशों के तहत ही निकासी का लाभ मिल सकेगा बैंक के अधिकारियों का कहना है कि तय समय से पहले ही हम अपनी सभी खामियों को दूर करने की कोशिश करेंगे  ।

इसी बीच अब राजनेता भी ग्राहकों को सांत्वना देते हुए नजर आ रहे है , पीएमसी बैंक में हमारा तीन साल पहले से ही करंट अकाउंट है , आज कोर्ट के किसी काम के लिए पैसों की अत्यधिक आवश्यकता थी लेकिन मैं जब बैंक में पैसों के लिए आया तो खाली हाथ लौटना पड़ा , देश की सरकार विकास की बात करती है लेकिन हम नागरिक किस पर भरोसा करें पहले नोट बंदी ने लोगों की कमर तोड़ दी अब बैंक बंदी , चंद्रभुषण विश्वकर्मा ग्राहक पीएमसी बैंक ठाणे