पुलिस ने एक व्यक्ति को चोरी की मोटरसाइकिल और अवैध तमंचे के साथ किया गिरफ्तार

बलिया | पुरे देश में लोग कोरोना से लड़ रहे है वही आरोपी किस्म के लोग अपना काम बड़ी तेजी से कर रहे है ऐसे ही एक  पर्दाफाश बलिया पुलिस ने किया है पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान में पिछले दिनों उ0 नि0 सुरजीत सिंह मय हमराह थाना दुबहड़ देखभाल क्षेत्र एवं वाहन चेकिंग के दौरान सवरूंबांध पर मौजूद थे कि मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि बन्धुचक में एक व्यक्ति चोरी की मोटर साइकिल लेकर रखा है तथा बेचने के फिराक में है , इस सूचना पर विश्वास कर उपनिरीक्षक मय हमराह के मौके पर पहुचकर बन्धुचक स्थित अर्जुन साहनी के छप्पर में एक मोटर साइकिल खडी थी  |

जिसके पास एक लड़का खड़ा था जो मौका देखकर भागना चाहा जिसे आवश्यक बल प्रयोग कर पकड़ लिया गया और तलाशी ली गयी तो उसके पास से 01 अदद तमंचा मय 01 अदद जिन्दा कारतूस मिला , कागजात मांगा गया तो दिखाने में असमर्थ रहा पुछताछ में बताया कि यह मोटर साइकिल चोरी की है जिसे मैने एक व्यक्ति से ददरी मेले में से 10,000/- रुपये में खरीदा था , जिसका नंबर प्लेट बदल कर चला रहा हूं व बेचने वाला था इस संबंध में थाना दुबहड़ पर मु0अ0स0 51/20 धारा 411,419,420,467,468,413 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है ।

रिपोर्ट : उमाकांत विश्वकर्मा