मनरेगा कार्य में लूट खसोट के साथ उड़ाई गई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

बलिया |  एक तरफ कोरोना का कहर है वही यूपी के बलिआ जिले में सोशल डिस्टेंसिंग की धजिया उड़ाई जा रही है ,  बलिया जिले के विकास खंड चिलकहर क्षेत्र के तद्दीपुर गांव में मनरेगा का कार्य चल रहा है जिसमें 50 मजदूर को इकट्ठा कर सोशल डिस्टेंसिंग की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है सोशल डिस्टेंसिंग तो दूर की बात यहां तक कि वहां एक भी मजदूर के चेहरे पर माक्स नहीं दिखा ऐसे में सवाल उठता है संबंधित अधिकारियों और ग्राम प्रधान पर क्या इन मजदूरों को मास्क वितरित नहीं किया गया , बलिया जिले में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिलाधिकारी ने सख्त आदेश जारी किया लेकिन जिलाधिकारी के आदेशों को ताक पर रखकर ग्राम प्रधान और रोजगार सेवक द्वारा मनरेगा मजदूरों को मौत के मुंह में धकेला जा रहा है , जिससे संक्रमण का खतरा है और पूरा गांव संक्रमण की चपेट में आ सकता है वही गांव के ही अनूप सिंह ने आरोप लगाया है मजदूरों को फोटो खिंचवाने के नाम पर और जॉब कार्ड में हाजिरी के नाम पर एक जगह इतनी बड़ी संख्या में इकट्ठा किया जाता है जबकि आज 14 तारीख मस्टररोल का अंतिम दिन है ऐसे में मजदूरों के साथ छलावा किया जा रहा है , जिसमें ग्राम प्रधान रोजगार सेवक समेत खंड विकास अधिकारी ए. पीओ. की मिली भगत है इसी कारण इस पूरे प्रकरण पर कोई भी जांच नहीं हुई जिसमें उन्होंने अधिकारियों से जांच करने के साथ ही फर्जी भुगतान ना हो इसकी प्रार्थना कि और खंड विकास अधिकारी को लिखित पत्र सौंपा , वहीं इस पूरे मामले में जब हमारी न्यूज़ चैनल की टीम ने खंड विकास अधिकारी को फोन किया तो उन्होंने पूरे प्रकरण में ठीक से बात भी नहीं की और फोन काट दिया ऐसा लगता है कि खंड विकास अधिकारी की मिली भगत से ही यह सारा खेल हो रहा है |