पुलिस ने किया छात्राओं को जागरूक

गोला  गोरखपुर । शासन के निर्देश पर 1 जुलाई से 31 जुलाई तक  एंटी रोमियो टीम द्वारा अभियान चलाकर  प्रतिदिन एक विद्यालयों में पहुंचकर छात्राओं को मनचलों के प्रति जागरूक करने व पुलिस टीम से भयभीत न होने के संदर्भ में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर डॉ सुनील गुप्ता के आदेश पर बालिका सुरक्षा अभियान के तहत बालिकाओं को सुरक्षा के प्रति जागरूक करने  तथा उन्हें सुरक्षा के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी देने हेतु गोला कोतवाली एंटी रोमियो टीम के प्रभारी एस आई दिनेश कुमार इनके साथ सहयोगी महिला कांस्टेबल नीमा यादव कांस्टेबल अमित यादव जेपी सिंह  ने  उपनगर गोला के तहसील चौराहे पर स्थित एलपीएम पब्लिक स्कूल पर पहुंचकर छात्राओं को जागरूक किया ।

और छात्राओं से उनके मन से पुलिस के प्रति भय दूर किया गया व महिला सुरक्षा के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया आगे उन्होंने बताया कि अगर किसी भी छात्रा को कोई भी मनचला परेशान करता है और आप लोगों को गलत तरीके से देखता है या छेड़खानी करता है तो आप डरो मत तुरंत डायल हंड्रेड व 1090 पर बिना डर के फोन करें और इसकी जानकारी पुलिस को तत्काल दें जिससे पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंचकर आपकी सुरक्षा करेगी और आरोपियों को पकड़ कर उनको सही ठिकाने पर पहुंचाने का काम करेगी ।

इसी क्रम में छात्राओं को 1090 का पंपलेट बाटा गया और विस्तार से जागरूक किया गया इस अवसर पर प्रबंध निदेशक अमर नाथ वर्मा प्रधानाचार्य रेवंत रेड्डी आरआर त्रिपाठी प्रदीप कुमार कनौजिया लव तिवारी सहित अधिक संख्या में छात्राएं मौजूद रहीं ।