पुलिस ने नाविकों की मदद से नदी में डूब रही महिला को बचाया 

गोला / जोखन प्रसाद  |  गोरखपुर के उपनगर गोला के पक्का घाट पर एक महिला नदी मे कुद गई और जोर जोर से शोर मचाने लगी शोर सुनकर घाट पर ड्रयूटी कर रहे दो सिपाही दौड़ पड़े और नाविकों की मदद से उसे बचा कर नदी से बाहर लाए पूछताछ मे उसने बाहपुर मे मायका होने की बात बताई जिस पर पुलिस ने मायके वालों को बुलाकर उन्हें सौंप दिया , बताते चलें कि मंगलवार को गीता (बदला नाम ) नाम की महिला सरयू नदी के पक्का घाट पर पहुँचकर डूबने की नीयत से नदी मे कुद गई और जब डूबने लगी तो जोर-जोर से शोर मचाने लगी ।

उसी दौरान घाट पर ही गोला कोतवाली के कांस्टेबल अमित यादव व प्रवीण तिवारी की नजर उस महिला पर पड़ी तो तुरन्त दौड़ पड़े और नाविकों की मदद से उन्हें बचा लिया मौके पर उपनिरीक्षक कादिर ने पहुँच कर महिला को थाने लाए और उसके मायके वालों को बुलवाकर उन्हें सौंप दिया वैसे पुलिस के मुताबिक महिला भिन्न भिन्न बात बता रही है उसके कूदने का सही कारणों का पता नही चल सका है इस मामले में आगे की जांच पुलिस कर रही है ।