पुलिस प्रशासन के लचर रवैये से कोरेंटाइन व्यक्ति घूम रहे हैं खुलेआम , नागरिकों में दहशत 

भदोही ।  पुलिस प्रशासन के लचर रवैए के चलते बाहर से आए लोग होम कोरेंटाइन के बाद भी खुलेआम घूम रहे हैं रोना संक्रमण में होने वाले खतरे को भांप कर ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है इससे नाराज क्षेत्रीय ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ रोष जताया है , प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद के विभिन्न बाजारों, कस्बों, सहित ग्रामीण स्थानों में मुंबई  , दिल्ली, गुजरात , हरियाणा, सूरत आदि स्थानों से प्रवासी श्रमिक आए हुए हैं कुछ श्रमिकों को प्रशासन द्वारा जांच के बाद उन्हें होम क्वॉरेंटाइन किया गया है,वहीं कुछ ऐसे भी श्रमिक हैं ,जो चोरी छिपे घर में आकर रह रहे हैं , ऐसे श्रमिकों की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है ग्रामीणों का आरोप है कि जिन लोगों को होम कोरेंटाइन किया गया है वह लोग खुलेआम बाजारों और कस्बों में घूम रहे हैं साथ ही गांव में बनी निगरानी समितियां भी अपने दायित्वों का सही ढंग से निर्वहन नहीं कर पा रही हैं ।
आलम यह है कि मना करने पर लोग मारपीट पर आमादा हो जा रहे हैं इसी प्रकार औराई विधानसभा क्षेत्र के मटकीपुर गांव में मिले पॉजिटिव रोगियों के बावजूद भी वहां प्राईमरी स्कूल में बने हुए क्वॉरेंटाइन में कई लोग अभी भी मौजूद हैं जो यहां इस प्रकार खुलेआम इस तरह घूम रहे हैं , कि मौका मिलते ही अपने घरों के पास पहुंच जा रहे हैं जिससे इनके बीवी बच्चे भी इनसे मनमानी मिल रहे हैं ग्रामीणों ने कहा है कि जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा कोरेंटाइन किए गए व्यक्तियों का समय-समय पर जांच न होने और खुलेआम घूम रहे लोगों की इस अराजकता के कारण कोरोना संक्रमण की आशंका लोगों के मन में आने से दहशत फैल रही है  ।