पूर्वांचल राज्य का गठन तथा विकास ही हमारा लक्ष्य :- डॉ. दृगेश यादव 

मुंबई |        शिक्षा और संस्कृति की दृष्टि से समृद्ध परंतु आर्थिक रूप से अत्यंत पिछड़े पूर्वांचल का अलग राज्य के रूप में गठन होने तक सामाजिक तथा राजनीतिक संघर्ष करना तथा पूर्वांचल के समग्र विकास के लिए लगातार प्रयत्नशील रहना हमारा लक्ष्य है पूर्वांचल विकास परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. दृगेश यादव ने उपरोक्त बातें कहीं उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्वांचल के पिछड़े होने की बात लगातार कहते रहे हैं जब तक अलग पूर्वांचल राज्य का गठन नहीं होगा , तब तक यहां का सर्वांगीण विकास संभव नहीं है उन्होंने कहा कि बौद्धिक तथा मानवीय संपदा के बावजूद पूर्वांचल के ज्यादातर जिले अनेक तरह की समस्याओं से ग्रसित हैं पूर्वांचल के युवा रोजगार के लिए अन्य प्रदेशों में पलायन कर रहे हैं डॉ. दृगेश यादव ने कहा कि राजनीतिक पार्टियों ने पूर्वांचल का इस्तेमाल सिर्फ वोट बैंक के लिए किया , जाति और धर्म के नाम पर एक दूसरे को लड़ा कर अपनी राजनीतिक रोटी सेकते रहे परंतु अब पूर्वांचल जग रहा है पूर्वांचल के लोगों को अब अपने अधिकार चाहिए , डॉ. दृगेश यादव ने पूर्वांचल के लोगों से अपील की है कि वह कम से कम एक वर्ष तक गांव में रहकर खेती का काम करें अथवा किसान भाइयों की मदद करें           |