युवा पीढ़ी को करनी चाहिए है पर्यावरण की रक्षा 

ठाणे |       पर्यावरण में हो रहे बदलाव तथा प्रदूषण से आज पूरा विश्व परेशान है इस परेशानी को दूर करने के लिए युवा पीढ़ी को आगे आना होगा और पर्यावरण रक्षा की जिम्मेदारी लेनी होगी यह सभी बातें गायत्री परिवार चेतना केंद्र ठाणे के उपेंद्र चौबे , उद्योगपति बिनोद पारेख , वरिष्ठ नागरिक मांगीलाल जैन , समाजसेविका मनीषा सिंह ने कहीं , रुद्र प्रतिष्ठान व संस्कार एज्युकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने वृक्षारोपण में शामिल हुए लोगों का आभार व्यक्त किया और उल्लेखनीय है कि रुद्र प्रतिष्ठान व संस्कार एज्युकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से बीते कई सालों से वृक्ष लगाओ , जीवन बचाओ मुहिम को चलाया जा रहा है       |

आपको बता दे कि इस मुहिम के तहत रविवार को ठाणे स्थित येऊर हिल्स में संस्था द्वारा 111 वां वृक्षारोपण अभियान किया गया , अभियान में गायत्री परिवार के महिंद्रपाल पटेल , समाजसेवक हरिशंकर अग्रवाल , सीताराम वर्मा , आज के दौर में पर्यावरण संरक्षण को लेकर अपना मत व्यक्त किया , गायत्री परिवार चेतना केंद्र ठाणे से उपेंद्र चौबे और शिवशांति व रुद्र प्रतिष्ठान के अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने कहा कि आज विश्व पर्यावरण में हो रहे बदलाव के साथ प्रदूषण की समस्या से जूझ रही है यदि इसके बचाव के लिए अभी से प्रयास नहीं किए गए तो आने वाले समय में लोगों को इसकी भारी भरकम किमत चुकानी पड़ सकती है।ऐसे में आज की युवा पीढ़ी को खुद ही आगे आकर पर्यावरण रक्षा और संवर्धन के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना पड़ेगा      |

बता दे कि इस दौरान कहा गया कि गायत्री परिवार हरित गंगा अभियान के माध्यम से टिटवाला में एक लाख पौधारोपण का अभियान चला रही है इसमें से पचास हजार पौधों का रोपण किया जा चुका है जबकि शेष पौधों को लगाने के लिए एक निश्चित अवधि तय की गई है जिसे समय पर पूरा कर लिया जाएगा , इसके साथ ही लगाए जा रहे पौधों की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी बखूबी निभाई जा रही है कहा गया कि यदि कहीं अनावश्यक वृक्षों की कटाई की जा रही है या पर्यावरण को हानि पहुंचाई जा रही है तो उसकी शिकायत संबंधित विभागों से किया जाना चाहिए , पौधारोपण अभियान में समाजसेवक रमेश शर्मा , रंजीत सिंह , पंकज जैन , रवि कुशवाहा , मनोज यादव , महेश सिंह , गोपाल ठाकुर , सिद्धार्थ कांबले , प्रशांत दलाई , विशाल टेमकर , सुमित दुबे , मनीष सिंह , दानिश शेख , अभय , अंश , सक्षम के साथ अन्य ने पौधरोपण में अपना श्रमदान किया      |