प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में विशेष पैकेज की आस लगाए बैठे हैं व्यवसायी 

वाराणसी ।  कांग्रेस के युवा नेता गौरव कपूर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा घोषित 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज के सम्बंध में कहा कि प्रधानमंत्री ने पैकेज में अपने ही संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लिए अलग से कोई राहत पैकेज नहीं दिया , यहां पर एमएसएमई का जाल बिछा है जिससे देश ही नहीं विश्व में वाराणसी की अलग पहचान है , प्रधानमंत्री ने यहां लकड़ी के खिलौने बनाने वालों,पीतल कामगारों, गुलाबी मीनाकारी के कारीगरों,रामनगर के पत्थर से सुंदर सामान बनाने,जरी व जरदोजी कामगारों तथा हाथ से कढ़ाई करने वाली महिलाओं के लिए विशेष पैकेज नहीं दिया,  इन कुटीर उद्योगों की देश में ही नही विदेशों में भी अपनी अलग पहचान हैं लेकिन अब ये उद्योग लुप्त होने के कागार पर हैं और लॉकडाउन ने इन कामगारों की कमर तोड़ कर रख दी है ।
बनारस के सांसद मोदी ने राहत पैकेज में इस तरफ कोई विशेष ध्यान नहीं दिया , गौरव कपूर ने कहा कि काशी के नाविकों को चार महीने तक 10 हजार रुपये प्रति नाविक भत्ता देना चाहिये , याद रहे उन्होंने चुनाव के दौरान नाविकों के प्रति सहानुभूति प्रकट की थी , गौरव कपूर ने कहा कि आगे बढ़कर काम करने वाले कोरोना योद्धा हमारे लैब टेक्नीशियन, पत्रकार और सफाईकर्मी को अलग से बीमा कवरेज देना चाहिए ,नर्सों के लिए भी विशेष लाभ देना चाहिये मोदी जी अगर विशेष ध्यान दिए होते तो आज बनारस हाई-फाई सिटी होती।बनारस में भ्रष्टाचार का बोलबाला नहीं होता गरीब और दलित तबके के लोग गांव में परेशान हैं  ।