13 ट्रकों को सीज कर 11 लाख वसूला गया जुर्माना

चन्दौली  ।  सैयदराजा के नौबतपुर के किनारे डायवर्जन पुल पर टेंट लगाकर ओवरलोड बालू वाहन चालकों के खिलाफ चलाया गया अभियान , एसडीएम विजयनारायण सिंह के नेतृत्व में खनन विभाग की टीम व एआरटीओ विनय कुमार ने सीमा पार के नौबतपुर सीमा पर ओवरलोड ट्रकों की जांच चलाया , इस दौरान क्षमता से अधिक भार लादकर रूट डायवर्जन मार्ग से ओवरलोड ट्रकों के पास परिवहन कर रहे 27 वाहनों का चालान व सीज किया गया ,साथ ही 18.50 लाख रुपये जुर्माना लगाया , इस अभियान व सख्ती से वाहन चालकों में खलबली मची रही , बिहार सीमा में खड़े हुए ट्रक बिहार और झारखंड से ओवरलोड बालू लदे ट्रकों के नौबतपुर सीमा के जरिए जिले की सीमा में प्रवेश पर लाखों का जुर्माना वसूला गया , दरअसल नौबतपुर में कर्मनाशा नदी पर बने एन एच पुल के क्षतिग्रस्त होने की लगातार शिकायत मिल रही थी ।
फिलहाल वाहनों के आवागमन के लिए रूट डायवर्जन मार्ग बनाया गया है , डायवर्जन के साथ साथ हाईवे पर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी गई , अंडरलोड वाहनों के आवागमन की अनुमति है , इस दौरान 27 ट्रकें क्षमता से अधिक भार लादकर ले जा रहे ओवरलोड वाहनों को पास करा कर परिवहन करते पकड़े गए ऐसे में जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है 13 ट्रकों को सीज करते हुए 11 लाख जुर्माना भी वसूला गया , वाहन चालकों में खलबली मची हुई है ।