प्रशासन की मिली भगत से हो रहा पर्यावरण का कत्ल 

महाराजगंज |        पर्यावरण को बचाने के लिए एक तरफ सभी सरकारें करोड़ों रुपए का खर्च कर विज्ञापन देते हैं और लोगों से निवेदन करती हैं कि हर इंसान पर्यावरण की रक्षा करें लेकिन कहीं ना कहीं सरकार के प्रशासन की मिलीभगत के वजह से हर रोज लाखों पेड़ों का कत्ल किया जाता है लेकिन इस पर रोक लगाने में सरकार अक्षम दिखाई दे रही है बता दें कि उत्तर प्रदेश में स्थित महाराजगंज के नौतनवा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत छपवा ग्राम में सिर्फ पांच पेड़ काटने का परमिशन रहते हुए भी लगभग 25 पेड़ से ऊपर काटा गया लेकिन इसकी जांच करने वाला कोई भी अधिकारी नहीं दिखा इससे यह साफ जाहिर होता है कि कहीं ना कहीं इससे यह साफ जाहिर होता है कि ऐसे लोगों पर शासन और प्रशासन का खुला आशीर्वाद है जिसके वजह से खुलेआम में पांच पेड़ों का परमिशन लेकर 25 पेड़ों का कटाई कर रहे हैं         |

सूत्रों की माने तो इस पेड़ की कटाई करते वक्त जो वहां पर इंसान मौजूद था उसका नाम धर्मेंद्र था और वहां का स्थानीय मुलीना गांव का रहने वाला था लोगों से उसने बताया कि यह लकड़ी हाजी नूर मोहम्मद के आरा मशीन पर जा रहा है जहां इसका चिरान होगा , उसने तो यह भी बताया कि अब तक पेड़ स्वयं वीडियो साहब ने कटवाया है सवाल ये उठता है कि जब रक्षक ही किसी का भक्षक बन जाए तो आम लोगों के इंसाफ के लिए कौन लड़ेगा ?

आपको बता दें की आरा मशीन माली हाजी नूर मोहम्मद ने इन लकड़ियों को तुरंत छोड़ दिया ताकि उनके ऊपर मुकदमों में गंभीर धारा ना लक्ष्य के सवाल तो महाराजगंज के डीएम और सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से है कि पर्यावरण को इस तरह से काटा गया तो वह दिन दूर नहीं जब जल्द ही प्रलय आने की उम्मीद रहेगी देखना दिलचस्प होगा कि महाराजगंज के एसएसपी या महाराजगंज के डीएम ऐसे अधिकारियों पर और ऐसे लोगों पर क्या कार्रवाई करते हैं या फिर जांच के नाम पर कमेटी गठित कर इस मामले को दबाने की कोशिश करते है ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *