प्रियंका चोपड़ा – निक जोनस ने बढ़ाया मदद का हाथ

मुंबई |    प्रियंका चोपड़ा ने एक बार फिर मुसीबत में फंसे लोगों के लिए मदद का हाथ आगे बढ़ाया है प्रियंका और निक ने असम में आई बाढ़ के लिए काम कर रहीं संस्थाओं को डोनेशन दिया है दोनों ने अपने फैन्स से भी अपील की है कि वे भी हर संभव मदद करें क्योकि भारत पहले ही कोरोना वायरस महामारी के कारण संकट में फंसा हुआ है और अब बिहार के बाद असम भी बाढ़ की चपेट में है आपको बता दे की प्रियंका ने ट्विटर पर यह जानकारी शेयर की की उन्होंने लिखा है की हम सभी अभी महामारी से जूझ रहे हैं असम बाढ़ से तबाह हो गया है लाखों लोगों का जीवन संकट में है लोगों की जान , जमीन और संपत्ति सब कुछ नष्ट हो रहा है तेजी से बढ़ते जल स्तर ने दुनिया के बेहतरीन वन्यजीव अभयारण्यों में से एक काजीरंगा नेशनल पार्क को भी डुबो दिया है आगे उन्होंने लिखा है की उन्हें हमारी मदद की जरूरत है मैं कुछ भरोसेमंद संगठनों की डीटेल शेयर कर रही हूं जो असम में प्रभावित लोगों की मदद कर रहे हैं निक और मैंने इन्हें डोनेशन दिया है आप सब भी उनकी मदद करें ताकि वे ज़रूरतमंदों को जरूरी चीजें पहुंचाते रहेंजानकारी के मुताबिक प्रियंका असम की टूरिज्म ब्रांड एम्बेसडर हैं 2016 में उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई थी जिसके बाद वे राज्य के कई कैम्पेन्स का हिस्सा रहीं अगर बात उनके वर्क फ्रंट की करें तो हाल ही में उन्होंने अमेजन स्टूडियो के साथ दो साल का मल्टीमिलियन फर्स्ट  लुक टीवी डील साइन है इसके अलावा दो नेटफ्लिक्स प्रोडक्शन वी कैन बी हीरोज और द व्हाइट टाइगर भी रिलीज के इंतजार में हैं पीसी मिंडी केलिंग के साथ वेडिंग कॉमेडी और मां आनंद शीला की बायोपिक में भी काम कर रही हैं इनके अलावा कीनू रीव्स ‘द मैट्रिक्स 4’ में भी नजर आएंगी  |