पाकिस्तान की उम्मीदों पर फिरा पानी

इस्लामाबाद |    यूएन जनरल असेंबली यू.एन.जी.ए. की टीम का पाकिस्तान दौरा अचानक टाल दिया गया इस टीम को रविवार रात पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद पहुंचना था लेकिन फ्लाइट के कुछ घंटे पहले यह दौरा अगले आदेश तक रद्द कर दिया गया इसकी वजह फ्लाइट संबंधी दिक्कतें बताई गई पाकिस्तान ने इस टीम के स्वागत के लिए काफी तैयारियां की थीं विदेश मंत्री कुरैशी खुद टीम को रिसीव करने जाने वाले थे बता दे की तुर्की और पाकिस्तान के बीच दोस्ताना रिश्ता हैं दोनों इस्लामिक देश हैं तुर्की के डिप्लोमैट वोल्कन बोजकिर को पिछले महीने ही यू.एन.जी.ए. का प्रेसिडेंट चुना गया था यही कारण है कि पाकिस्तान इस यात्रा को लेकर काफी उत्साहित था  |
पाकिस्तान को लग रहा था कि कश्मीर मुद्दे को हवा देने का यह सही वक्त होगा लेकिन ऐन वक्त पर यह दौरा टलने से उसे मायूसी होना पड़ा वोल्कन ने एक ट्वीट में कहा की फ्लाइट्स की कुछ दिक्कतें हैं इसलिए पाकिस्तान को अब इस टीम के वहां आने के लिए इंतजार करना होगा , भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से चले रहे कश्मीर विवाद को उठाने के लिए इमरान सरकार काफी समय से ऐसे मौके का इंतजार कर रही थी इसी के लिए यू.एन.जी.ए. प्रेसिडेंट को पाकिस्तान बुलाया गया था बोजकिर के साथ अपनी मीटिंग के बारे में बताते हुए कुरैशी ने कहा था कि उनका फोकस कश्मीर के हालात को यू.एन.जी.ए. के सामने लाना होगा ,आपको बता दे की यू.एन. दुनिया का सबसे बड़ा ऑर्गनाइजेशन है फ्लाइट्स की वजह से उसकी टीम का पाकिस्तान दौरा टलना सामान्य नहीं कहा जा सकता वो भी कुछ घंटो पहले और यह भी नहीं बताया गया कि फ्लाइट्स में किस तरह की दिक्कत है अब यह देखना होगा कि यह टीम पाकिस्तान कब पहुंचती है क्योंकि न सिर्फ दौरा रद्द किया गया है बल्कि उनका अगला कार्यक्रम भी नहीं बताया गया   |