फरेंदा कोतवाली से पीड़ित महिला ने लगाई पुलिस कप्तान से न्याय की गुहार 

महाराजगंज / पंकज मणि त्रिपाठी |       महिलाओं को सुरक्षित रखने के लिए प्रदेश सरकार जनपद के प्रत्येक थाना परिसर में महिला मिशन शक्ति योजना के अंतर्गत महिला डेस्क हेल्प लाईन कार्यालय बना दिया गया है जिससे महिलाओं को तत्काल सुरक्षा व्यवस्था दिलाते हुए न्याय उपलब्ध कराए जाएं लेकिन पीड़ित विवाहिता महिला को न्याय के लिए फरेंदा कोतवाली से लेकर एस.पी. कार्यालय तक शिकायत पत्र देकर चक्कर लगाना पड़ रहा है एक ही वर्ष में पीड़िता का पति दूसरी शादी कर रहा है महाराजगंज जनपद के कोतवाली फरेंदा के गांव बनकटी की रहने वाली पीड़ित विवाहिता सीमा पत्नी सूरज कुमार गौड़ ने कोतवाली फरेंदा व पुलिस अधीक्षक महाराजगंज को एक शिक़ायत पत्र देकर आरोप लगाया है कि बनकटी निवासी सूरज कुमार गौड़ से उसकी शादी 7 मई 2019 को लेहडा दुर्गा मंदिर मां शेरावाली के दरबार में हुआ था , हम दोनों पति – पत्नी की तरह वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे थे लॉकडाउन में मैं कोलकाता चली गयी मेरे पति सूरज बनकटी चले आए और बनकटी आकर सूरज की मां दुबारा कैम्पियरगंज निवासी जितेंद्र प्रसाद की पुत्री विंध्यवासिनी से दिनांक 15:12 2020 को शादी करने को तैयार हैं शादी का कार्ड भी छपवा दिए हैं जबकि पता चला है कि विंध्यवासिनी विवाहिता एवं उसके पति और बच्चे भी हैं इसलिए मैं उपरोक्त प्रकरण से डरी और सहमी हुई हूँ कि पुनः मेरे पति दूसरी शादी कर मुझे छोड़ना चाहते हैं जबकि मैं उनके लिए अपनी कमाई की 300000/- भी दे डाली हूं , सूरज की बहन की शादी एवं सूरज के परिवार के घर का सारा खर्च हमने उठाया है अब मुझे मेरे खुद के अधिकार से वंचित कर देना चाहते है मेरे पति सूरज और उनके परिवार – जन साहब कुछ करिए , इस संबध में कोतवाल फरेंदा धनवीर सिंह का कहना है कि मामला संज्ञान में है विवाहिता के सास को मना किया गया है कि दूसरी शादी अपने लड़के की न करें , विवाहिता का पति फरार चल रहा है विवाहिता को न्याय हर हाल में मिलेगा        |