बच्चे सड़क पर उतर कर कर रहे है निवेदन plz अंकल करिये यातायात नियमों का पालन

प्राइमरी स्कूल के बच्चों ने पढ़ाया यातायात का लोगो को पाठ. *

*  यातायात व्यवस्था के सुधार के लिए लगातार प्रयासरत है एसपी ट्रैफिक आदित्य प्रकाश वर्मा   *

गोरखपुर   ।   सीएम सिटी में पिछले सवा दो साल से यातायात व्यवस्था की दशा और दिशा बदलने के लिए युद्व स्तर पर कार्य करने वाले पुलिस अधीक्षक यातायात आदित्य प्रकाश वर्मा ने आज प्राइमरी स्कूल के बच्चों को यातायात जगरूकता अभियान से जोड़ने का कार्य किया ये स्कूल के बच्चे सड़को पर निकल कर लोगो को यातायात के प्रति जागरूक करते हुए नज़र आये ये सभी बच्चे लोगो से अनुरोध कर रहे थे कि जीवन अनमोल है  ।

हमे अपना खुद खयाल रखना है अगर हम सभी पूरी तरह से यातायात नियमों का पालन करते हुए अपने वाहन चलाएंगे तो हम सुरक्षित अपने घर पहुचेंगे साथ ही हमारा किसी तरह का कोई चलाना भी नही होगा,  एसपी ट्रैफिक आदित्य प्रकाश वर्मा ने आज प्राइमरी स्कूल के बच्चों को यातायात जागरूकता अभियान से जोड़ा तो बच्चों ने यह संदेश दिया कि भैया अब तो सुधर जाओ अब आप के बच्चे भी आप से निवेदन कर रहे है ।

कि यातायात नियमों का पालन करिये , बच्चों के जागरूकता अभियान में टीआई अखितयार अहमद अंसारी, टीआई सुनील कुमार सिन्हाल, टीआई जेपी सिंह यादव सहित तामाम ट्रैफिक पुलिस के जवान मौजूद रहे  ।