बड़हलगंज से दिल्ली लखनऊ जनरथ बस सेवा शुरू करने की मांग

बड़हलगंज / जोखन प्रसाद ।  गोला तहसील क्षेत्र  के बड़हलगंज व्यापार मंडल अध्यक्ष श्रीकांत सोनी व जिला महामंत्री महेश उमर ने प्रदेश सरकार में राज्य परिवहन मंत्री को पत्र प्रेषित कर बड़हलगंज बस स्टेशन से दिल्ली व लखनऊ के लिए जनरथ बस सेवा शुरू करवाने की मांग की है , पत्र के माध्यम से राज्य परिवहन मंत्री को अवगत कराते हुए उन्होंने लिखा है कि वैश्विक महामारी कोरोना काल मे प्रदेश में आपके नेतृत्व में परिवहन विभाग ने अग्रणी भूमिका निभाई है साथ ही वर्षो से उपेक्षा का शिकार हो गया , जनपद का बड़हलगंज बस स्टेशन आपके नेतृत्व के कारण सुंदरीकरण के लिए 18 लाख पास होने के साथ ही दिल्ली व इलाहाबाद के लिए बस सेवा का शुभारंभ किया गया है जिसको लेकर बडहलगंज की जनता में काफी प्रसन्नता है ।

उन्होंने आगे लिखा कि बड़हलगंज गोरखपुर जनपद का बड़ा उपनगर होने के साथ ही प्रमुख व्यवसायिक केंद्र भी है जिस वजह से क्षेत्र के सैकड़ो लोग प्रतिदिन शहरों में आते-जाते है जिसमे बड़हलगंज से दिल्ली की दूरी लगभग 1000 किमी0 व लखनऊ की दूरी 350 किमी0 है जिसको ध्यान में रखते हुए हाल ही में शुभारंभ हुए साधारण बस सेवा को अगर जनरथ बस सेवा में तब्दील कर दिया जाय तो यात्रियों का आवागमन सुचारू हो जाएगा  ।