नेपाल के रास्ते पाकिस्तानी छुहारा एवं कनाडियन मटर की हो रही तस्करी प्रशासन मौन  ?

महाराजगंज |    भारत नेपाल और चीन से सीमा विवाद होने और पूरे देश में कोरोना का कहर रहने के बावजूद भी थाना परसामलिक के रेहरा नाके के रास्ते नेपाल से रात्रि में आ रहा है पाकिस्तानी छुहाडा और कनाडियन मटर रात के अंधेरे में तस्कर नेपाल से सिर पर रख कर ला रहे हैं भारतीय सीमा में मटर और छुहाडा 40 से 50 बोरी इकठ्ठा होने के बाद पीकप गाड़ियों में लादकर तस्कर भेज रहे हैं बाहर हो रहे हैं माला माल कहने को तो भारत और नेपाल सीमा पूर्ण रुप से बंद है लेकिन रात के अंधेरे में दोनों देश के तस्कर सिर पर रखकर नेपाल से ला रहे हैं पाकिस्तानी छुहाडा और कनाडियन मटर एक तरफ पूरा देश वैश्विक महामारी कोरोना से जूझ रहा है वहीं दुसरी तरफ सीमा से सटे गांवों में दिखावे के लिए भारत और नेपाल में लाकडाउन रहता है  |

शाम ढलते ही दोनों देश के तस्कर अपने काम को अंजाम देने की तैयारी में जुट जाते हैं , मिली जानकारी के अनुसार थाना परसामलिक में स्थित रेहरा गांव जो एकदम नोमेस लैन्ड के किनारे ही बसा है उपरोक्त गांव के इस नाके के रास्ते हर समय हर दिन हर रोज तस्करी होता रहता है तस्करी का खेल रेहरा नाके से खाद बीज लकड़ी नेपाली शराब छूहाडा मटर हार्डवेयर कपड़ा नशीली दवा इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स मोबाइल इत्यादि हर वस्तु की तस्करी होती रहती है तस्करी सीमा से सटे और आस पास के तस्कर दोनों देशों में जिस वस्तु के समानों में अधिक मार्जिग होता है , उसी समान की तस्करी में तस्कर लग जाते हैं और अवसर मिलने पर इस पार से उस पार तस्करी करते रहते हैं ऐसा नहीं है की बार्डर पर तैनात सुरक्षाकर्मियों और स्थानीय पुलिस को इस कार्य की जानकारी नहीं है उन्हें बॉर्डर पर होने वाली सभी गतिविधियों के बारे में जानकारी रहता है सभी जिम्मेदार लोग अपना अपना हिस्सा लेकर शांत रहते हैं इस संदर्भ में जिलाधिकारी नौतनवा जसधीर सिंह ने बताया कि रेहरा गांव से तस्करी की सूचना मिल रही है जल्द ही छापेमारी की जाएगी  ।

रतनपुर से विनय त्रिपाठी की रिपोर्ट