जरूरतमंदों की सेवा करना सबसे बड़ा मानव धर्म : राजकुमार जायवाल

गोला / जोखन प्रसाद |  कोरोना के वैश्विक महामारी से आज पूरा विश्व जूझ रहा है और हमारा भारत देश भी इस महामारी से अछूता मेंनहीं यह महामारी अभी तक रुकने का नाम नहीं ले रही है और अपना पांव पसारता जा रहा है फिर भी हमारे देश के प्रधानमंत्री माननीय मोदी जी और प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ के बनाए गए कोरोना वायरस से बचाव के लिए सामाजिक दूरी सहित आदि नियमों का पालन करने से इस बीमारी से बचाव हो सकता है , उक्त बातें गोला तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत बड़हलगंज में भाजपा नेता जायसवाल सर्ववर्गी महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार जायसवाल ने अपने घर पर जरूरतमंदों में खाद्य सामग्री का वितरण करने के पश्चात कहीं ।

आगे जायसवाल ने कहा कि मैं अपने प्रयास से जहां तक हो सकेगा जरूरतमंदों की सेवा में लगा रहूंगा मानव धर्म यही होता है कि कोई भूखा ना सोए हर जरूरतमंदों के प्रति हमदर्दी रखना मानव का धर्म होना चाहिए हम सभी का यह कर्तव्य होना चाहिए कि गरीब असहाय जरूरतमंदों की दुखों में अपनी सहभागिता करना जब तक मैं रहूंगा अपने पिता जी के द्वारा दिए गए संस्कारों की राह पर चलता रहूंगा इस मौके पर सुमित्रा देवी पूनम देवी रामावती पुष्पा बसर अमीर इम्तियाज राजू पांडे ज्ञानचंद राकेश इंद्रावती आदि जरूरतमंदों में  खाद्यान्न सामग्री का वितरण किया गया  ।