बहन से छेड़खानी का विरोध करने पर भाई को हंसिया से काट डाला

गोरखपुर / जोखन प्रसाद |      सिकरीगंज थाना ‌इलाके के बरौनी गांव में पानी से भरे खेत में रविवार को तड़के हत्या कर फेंके गए युवक की लाश मिली , युवक की गली को धारदार हथियार से रेता गया था और उसकी नाजुक अंग को काट दिया गया था , पुलिस ने हत्या आरोपी दीपेंद्र सिंह को गिरफ्तार करके वारदात का 8 घंटे में पर्दाफाश कर दिया , आरोपी देवेंद्र ने पुलिस को बताया कि वह सुजीत की बहन से बातचीत करता था , सुजीत ऐसा करने से मना करता था इसीलिए उसकी हत्या कर दी , अवरारूप गांव निवासी सुजीत 22 वर्ष लक्ष्मीकांत साइकिल मरम्मत की दुकान चलाता था यही पर आने जाने के दौरान दीपेंद्र को सुजीत की बहन का मोबाइल नंबर मिल गया इसके बाद वह उसे फोन कर कर परेशान करने लगा , दीपेंद्र ने 45 दिन में सुजीत की बहन के मोबाइल पर 364 बार कॉल की , इसकी जानकारी बहन ने सुजीत को दी तो उसने दीपेंद्र से ऐसा ना करने की गुहार लगाई और बहन से बात करने से मना किया , इससे दीपेंद्र नाराज हो गया शनिवार को उसके फोन करके सुजीत को बातचीत करने के लिए बुलाया , सुजीत बातचीत के लिए दीपेंद्र की बताई जगह पर चले गया इस दौरान दीपेंद्र को लगा कि सुजीत की हत्या कर दी जाए तो उसकी बहन से आसानी से बातचीत हो सकती है बातचीत के दौरान ही दीपेंद्र ने हंसिया और डंडे से हमला कर सुजीत को मौत के घाट उतारा दिया , पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल और हंसिया बरामद किया है सुबह शव मिलने की सूचना मिलते ही एस.एस.पी. जोगेंद्र कुमार मौके पर पहुंच गए , मोबाइल सी.डी.आर. और अन्य संसाधनों की मदद से पुलिस ने 8 घंटे में अवरारूप गांव के पास के दीपेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया , शव को राम हजूर सिंह के तालाब वाले खेत में स्थित ताल में ले जाकर फेक दिया और फरार हो गया बता दें कि सूरजीत शनिवार की शाम घर से निकला था और घर नहीं लौटा , रविवार को सुबह 9:00 बजे सिकरीगंज पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर सुरजीत का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था , पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध मृतक के परिजनों की तहरीर पर आई.पी.सी. की धारा 302 एवं 201 तहत केस दर्ज किया है      |