बाधक बनी छह इमारतें जमींदोज

ठाणे | दिवा में आर.ओ.बी. के निर्माण में बाधक बनी छह इमारतों को ठाणे मनपा प्रशासन ने जमींदोज कर दिया , इस कार्यवाही से इन इमारतों में रहने वाले 123 परिवारों को बेघर होना पड़ा है ठाणे मनपा अंतर्गत दिवा स्टेशन रोड पर बुधवार को सुबह ठाणे मनपा द्वारा 6 इमारतों को जे.सी.बी. की मदद से तोड़ दिया गया , इस कार्रवाई के दौरान कई परिवारों ने उक्त तोड़कर कार्रवाई का विरोध किया लेकिन पुलिस बल ने उन्हें पुलिस बैन में बैठा दिया , अपने टूटते आशियाने को देख कई महिलाएं रो-रो कर गिर पड़ी , बता दें कि मनपा ने जो यह कार्रवाई की है ऐ घर आर.ओ.बी. ब्रीज के काम में बाधा बन रहे थे इसलिए मनपा ने यह तोड़ू कार्रवाई की है इन इमारतों के निवासियों का कहना है कि यह तोड़ू कार्रवाई बगैर सूचना दिए ही की गई हालांकि इस इमारत में रहनेवाले कुछ लोगों का कहना है कि मंगलवार की शाम 5 बजे हमें घर खाली करने को कहा गया और सुबह 10 बजे मनपा ने घर में रह रहे लोगों के घरों पर तोड़ू कार्रवाई शुरू कर दी |

ऐसे में निवासियों का कहना है कि समय कम होने के कारण हमें मौका ही नहीं मिला कि हम अपने घरों से सामान निकाल सकते , वहीं तोड़ू कार्रवाई में शामिल ठाणे मनपा उपायुक्त मनीष जोशी ने बताया कि शुभ लक्ष्मी , समर्थ कृपा , हरिकृपा अपार्टमेंट , हरिश्चंद्र अपार्टमेंट , माउली कृपा , हरिओम निवास आदि बिल्डिंग इन 6 इमारतों के निवासियों को 20 बीस दिन पहले ही मनपा प्रशासन की तरफ से घर खाली करने का नोटिस दिया गया था , मंगलवार को शाम 5 बजे निवासियों को घर खाली करने के लिए घर घर जाकर बताया गया , साथ ही इसकेे लिए पहले से ही शिविर के माध्यम से लोगों को घर खाली करने की जानकारी दी जा रही थी , इसके वाबजूद मजबूरन हमें तोड़ू कार्रवाई करनी पड़ी , मनपा उपायुक्त जोशी ने बताया कि जो इस तोड़ू कार्रवाई में प्रभावित हुए हैं उन्हें पडले गांव के बीएसयूपी इमारत में रहने के लिए घर दिया जा रहा है गौरतलब हो कि मनपा के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है कि अवैध इमारतों में रहनेवाले को वैध घर दिया जा रहा है तोड़ू कार्रवाई के दौरान मनसे विधायक राजू पाटील ने घटनास्थल का दौरा कर मनपा अधिकारियों और पीड़ित परिवारों से बातचीत की , इस तोड़ू कार्रवाई में ठाणे मनपा के अतिक्रमण निष्कासन विभाग के उपायुक्त अश्विनी वाघमणे , उपायुक्त मनीष जोशी , ठाणे मनपा के 3 सहायक आयुक्त , फायर ब्रिगेड , ट्राफिक विभाग , दिवा प्रभाग समिति के सहायक आयुक्त अलका खैरे , वार्ड अधिकारी दत्ता गोंधले , सहायक पुलिस आयुक्त कलवा व्यंकट आंधले , मुंब्रा पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दादा हरि चौरे , पुलिस निरीक्षक माधुरी जाधव , गीताराम शेवाले , दिवा पुलिस चौकी के सहायक पुलिस निरीक्षक शहाजी शेलके , संतोष उगलमुगले सहित बड़ी संख्या अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे , उक्त कार्रवाई में मनपा प्रशासन ने 3 जे.सी.बी. , 1 पोकलेन , 100 मजदूर और 100 पुलिस वालों की मदद ली थी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *