राम काज में नक्शे का पेंच लेकिन नक्शा नहीं हुआ है पास 

अयोध्या |    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन किया लेकिन अगर आप सोच रहे हैं कि मंदिर निर्माण कल से ही शुरू हो जाएगा तो ऐसा बिलकुल नहीं है दरअसल अभी इसका नक्शा पास नहीं हुआ है आपको बता दे की ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के मुताबिक अभी मंदिर का नक्शा अयोध्या विकास प्राधिकरण से पास होना बाकि है इसमें डेढ़ से दो करोड़ रुपए का खर्च आएगा इसके बाद ही निर्माण का काम शुरू होगा , वहीं मंदिर के आर्किटेक्ट का काम देख रहे निखिल सोमपुरा के मुताबिक कंस्ट्रक्शन कंपनी एल.एन.टी. ने मिट्‌टी की टेस्टिंग की है इसका रिजल्ट आने के बाद तय किया जाएगा कि मंदिर की नींव कितनी गहरी होगी और कब से काम शुरू होगा निखिल सोमपुरा के मुताबिक अभी यह तय नहीं है कि कितने मजदूर लगेंगे उन्होंने कहा कि अब तो बड़ी – बड़ी मशीनें आ गई हैं ज्यादा मशीनें लगेंगी इसके कारण मजदूरों की कम जरूरत पड़ेगी फिलहाल माना जा रहा है कि कम से कम 100 मजदूरों के साथ मंदिर निर्माण का काम शुरू होगा आपको बता दे की कंस्ट्रक्शन के लिए जो तराशे गए पत्थर हैं वे यूज होंगे बाकी सीमेंट वगैरह कहां से आएगी यह एल.एन.टी. को ही तय करना है अभी एल.एन.टी. मैनपॉवर का काम भी अलग – अलग ठेकेदारों को देगी जिसके बाद काम शुरू होगा बता दे की कहा जा रहा है कि 5 – 6 बड़े ठेकेदार लगेंगे तो क्या ठेके दे दिए गए है ? इसके बारे में एल.एंड.टी. ने अभी तक कुछ भी जानकारी नहीं दी है जब तक एल.एन.टी. की ओर से जवाब नहीं आए तब तक कुछ कहना मुश्किल है माना जा रहा है कि काम का बंटवारा हो चुका है ट्रस्ट से हरी झंडी मिलते ही काम शुरू हो जाएगा आपको बता दे की विहिप ने जो पत्थर तराश कर रखे हैं उनका इस्तेमाल कैसे होगा? इसपे कार्यशाला प्रभारी अन्नू सोमपुरा के मुताबिक जो पत्थर कार्यशाला में रखे हैं उनसे मंदिर के प्रथम तल का 65% स्ट्रक्चर खड़ा हो जाएगा जिसमें ज्यादातर पिलर के पत्थर तराशे गए हैं   |