बालाश्रम में बाटे गए कपड़े और पुस्तक

ठाणे । जहाँ इस देश में लोगो की जरूरतों को पूरा करने के लिए अनेको एनजीओ काम कर रही है वही कई लोग ऐसे है जो बिना किसी एनजीओ में काम करने की बजाय लोगो की सेवा करना ही अपना लक्ष्य बना लिए है ।
ऐसा ही काम येऊर के विवेकानंद बालकाश्रम में रविवार को देखने को मिला जिसमे छोटे बच्चो को कपड़े , पुस्तके , पेन्सिल , कम्पोस्ट , साबुन , बिस्किट , और कई खेलने का सामग्री बाटप किये गए तो वही येऊर गाव की कई आदिवासी औरतो को साड़ी भी बाटा गया ।
इस काम को करने की जिम्मेदारी मयूर मनोज सोलंकी और उनके कई मित्रो ने लिया , मयूर ने बताया कि वह इस तरह का काम पिछले दस वर्षों से कर रहे है और आगे भी करते रहेंगे  इस नेक मौके पर मंदार लोणारे , किशोर म्हात्रे , हशमुख सोलंकी , दीपक सोलंकी व मित्र परिवार उपस्थित रहे  ।