बाहर से आए 38 बर्षीय व्यक्ति की 18 दिन बाद अचानक हुई मृत्यु , गांव मे दहशत

जोखन प्रसाद / गोरखपुर  |    गोला थाना क्षेत्र के चक सरया गांव के डुमरी निवासी 38 बर्षीय  प्रेम पुत्र सेवक हरिजन की शनिवार की रात अचानक सीने में दर्द उल्टी होने के कारण मृत्यु हो गई उसकी मृत्यु से गांव के लोग दहशत में आ गए शव का दाह संस्कार करने से लोग कतरा रहे है इस बात की सूचना ग्राम प्रधान द्वारा उप जिलाधिकारी गोला राजेन्द्र बहादुर को दी गई।एस डी एम गोला ने सीएम ओ को सूचित किया , कोविड 19 के प्रभारी अड सी एम ओ ने इस प्रेम की मृत्यु को सामान्य मृत्यु बताया जिसपर एस डी एम गोला ने प्रधान व उसके परिजनों से कहा कि कम संख्या में उसके साथ जाकर दाह संस्कार कर दे जो साथ जाएगा उसे क्वारन टाइन कराया जाएगा साथ ही उसके परिजनो की जांच स्वास्थ्य विभाग द्वारा होगी जैसा रिपोर्ट होगा वैसा अगली कार्यवाही होगी , प्राप्त बिबरण के अनुसार गांव का प्रेम पंजाब में रहकर मजदूरी करके परिवार की परवरिश करता था ।

लॉक डाउन में काम बंद हो गया था18 दिन पूर्व घर पर आया है।बी एस ए बी इंटर कॉलेज गोला पर रजिस्ट्रेशन हुआ और गाँव के बिद्यालय पर क्वारन टाइन होने के लिए भेज दिया गया वहां पर पूरा समय रहा क्वारन टाइन के बाद घर वह अपने परिवार में रहने लगा ग्राम प्रधान का कहना है कि उसकी पत्नी मनरेगा मजदूर है मनरेगा में मनरेगा मजदूरों के साथ काम करती थी अचानक  बीती रात  प्रेम की  तबियत बिगड़ गयी और घर पर ही मृत्यु हो गई उसके मृत्यु से गांव में  दहशत फैल गया , ग्राम प्रधान हर दर्शन ने सूचना एस डी एम गोला को दिया एस डी एम गोला राजेन्द्र बहादुर ने स्वास्थ्य बिभाग को कार्यवाही के लिए सूचित किया ।

कोविड 19  प्रभारी अड सीएमओ ने प्रेम की मृत्यु को सामान्य मृत्यु माना एस डी एम गोल ने ग्राम प्रधान व उसके परिजनों से दाह संस्कार बहुत कम संख्या में साथ जाकर कहने को कहा ग्राम प्रधान के अनुसार गांव के लोग दाह संस्कार बिना जांच कराए शव को छूने के लिए  तैयार नही है शव दरवाजे पर पड़ा हुआ है सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने लोगो को समझा बुझा कर दाह संस्कार करवा दिया उरुवा सीएचसी के अधीक्षक डॉ जे पी त्रिपाठी का कहना है कि क्वारन टाइन करने के बाद घर जाने पर अगर मृत्यु होती है तो सामान्य मृत्यु मन जाएगा कोविड का प्रभाव 14 दिन में ही पता चल जाता है मृतक के परिवार में एक लड़की  एक लड़का व उसकी बीबी है   ।