बिजली पोल तोड़ने की ग्रामीणों ने की शिकायत

गोला / जोखन प्रसाद  |  गोला थाना क्षेत्र के नुआंव गांव के लोगों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से शिकायत की है कि गांव के ही एक व्यक्ति ने विद्युत आपूर्ति के लिए गड़ा पोल उखाड़कर तोड़ दिया जिससे दो दर्जन लोगों के घरों में लो वोल्टेज की समस्या खड़ी हो गई है इन लोगों ने तत्काल पोल लगवाने की मांग की है ग्राम प्रधान संजय राय , अमित राय , रूद्र प्रताप राय , आनंद राय , अनिल यादव , प्रदीप यादव , श्रवण यादव , रामदरश गौड़ , पप्पू शर्मा , शंभू कनौजिया , हीरा कनौजिया , ईश्वर यादव , सुधन सहित कई लोगों का कहना है |

कि गांव का ही एक व्यक्ति बीते दिनों आपूर्ति के लिए खेत में गड़े दो पोलों को जेसीबी से उखाड़वा दिया और ट्रैक्टर से खींचकर बाग में ले जाकर छोड़ दिया जिससे पोल टूट गया पोल उखड़ने व टूट जाने से दो दर्जन घरों में लो वोल्टेज की समस्या जस की तस बनी हुई है लोगों ने उसके खिलाफ कार्यवाही और नए पोलों को लगवाने की मांग की है इस संबंध में एसडीओ सीबी चौरसिया का कहना है कि मामले की जानकारी मिली है जेई को भेजकर जांच कराऊंगा उसके बाद मुकदमा पंजीकृत कराऊंगा  ।