बिना हेलमेट की बुलट सवारी

ठाणे । ठाणे में जहाँ शनिवार की शाम छह बजे विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार थम गया वही इस अत्तिम दिन बाईक रैलियों की भरमार नजर आई ,  भाजपा प्रत्यासी संजय केलकर  के लिए ठाणे शहर विधानसभा चुनाव क्षेत्र में ब्रहमांड से लेकर हीरानंदानी इस्टेट तक बाईक रैली का आयोजन किया गया था तो वहीँ  147 कोपरी-पाचपाखाड़ी विधानसभा क्षेत्र के लिए भी बाईक रैली आयोजित किया गया था ।
 इस दौरान 147 कोपरी-पाचपाखाड़ी विधानसभा से शिवसेना महायुती के उम्मीदवार और र्वतमान पालकमंत्री एकनाथ शिंदे खुद बुलेट चलाते हुए नजर आए लेकिन पालकमंत्री के सर पर  हेमलेट नही दिखा
 ऐसे में सवाल यह खड़ा हो रहा है कि  ठाणे ट्राफिक विभाग सर्वसामान्य व्यक्ति की तरह पालकमंत्री पर भी कार्रवाई करेगी क्या ? , इतना ही नहीं इन रैलियों में हिस्सा लेने वाले सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी बिना हेलमेट के मोटरसाईकिल चलाते दिखे , इस रैली का आयोजन ठाणे जिला प्रमुख नरेश म्हस्के के नेतृत्व में किया गया था ,  यह रैली ठाणे पूर्व स्थित कोपरी से शुरू कर वागले इस्टेट स्थित रामनगर चौक पर समाप्त किया गया लेकिन सवाल यह है कि जब आम आदमी ट्राफिक नियमो उल्लंघन करता है तो यातायात बिभाग का फाइन रूपी रसीद उसके घर पर आ जाता है देखना यह है कि ठाणे ट्रैफिक बिभाग पालकमंत्री एकनाथ शिंदे पर क्या कार्यवाही करती है ?
  आपको बतादें कि 21 अक्टूबर को विधानसभा का चुनाव कराया जाने वाला है और शनिवार की शाम 6 बजे चुनाव प्रचार पर ब्रेक लग गया है ,  ऐसे में शनिवार को अधिकांश पार्टियों ने मोटर साईकिल रैली निकाल कर  अपना अपना शक्ति प्रदर्शन करते हुए मतदाताओं को लुभाते हुए नजर आए , तो वही भाजपा के ठाणे शहर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्यासी संजय केलकर की तरफ ब्रम्हांड फेज 6 से बाईक रैली शुरुवात की गई , हालंकि इस दौरान केलकर खुद रथ पर सवार थे , लेकिन उनके लोग कानून का उल्लंघन करना ही उचित समझा ।
  यह रैली टीसीएस, रोडाज, हिरानंदानी इस्टेट, ऋतू इस्टेट, रेम्बो स्कुल, आजाद नगर होते हुए राबोडी, वृंदावन, मीनाताई ठाकरे चौक से होकर नौपाड़ा और घंटाली मैदान में आकार समाप्त हुई , इस मौके पर विधायक निरंजन डावखरे, शहर अध्यक्ष संदीप लेले , नगरसेवका कविता पाटिल , मृणाल पेंडसे , नगरसेवक मनोहर डुंबरे, अर्चना मनेरा , साधना जोशी , कमल चौधरी , युवा मोर्चा अध्यक्ष निलेश पाटिल , भाजपा उत्तर भारतीय मोर्चा के विनय सिंह , राज सुधाकर मिश्र , विनोद चतुर्वेदी , संतोष जायसवाल , प्रदीप सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे ।