बिहार से पीठाधीश्वर पहुँचे ठाणे

ठाणे । इस देश को संतो का गुरु माना जाता है ऐसे ही एक संत बिहार स्तिथ सोनपुर के हरिहर क्षेत्र के पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्री लक्ष्मणाचार्य महाराज महाराष्ट्र के ठाणे स्थित रुद्र प्रतिष्ठान के सलाहकार धनंजय सिंह के निवास स्थान कोरस टावर में पधार कर लोगो को कृतार्थ किया ।

इस नेक अवसर पर रुद्र प्रतिष्ठान के अध्यक्ष विनय सिंह , प्रवर्तन निर्देशालय के अधिकारी अंजन चंदा , नगरसेवक दिलीप बारटक्के , गजेंद्र तोमर , दिनेश मलपे , मुकेश शर्मा , के पी मिश्रा , विक्रम भोईर , निलेश पाटिल , आदि मान्यवरों ने पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्री लक्ष्मणाचार्य महाराज का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया ।


बता दे कि स्वामी जी ने नवी मुम्बई के खारघर सेक्टर 19 में आई माता मंदिर के पास ध्वज लगाया तथा 7 जनवरी से 15 जनवरी तक श्री पुंगलपर्व धनुर्वास श्री व्रत के पावन अवसर पर होने वाली पंचकुंडात्मक विराट श्रीगोदा , श्री महालक्ष्मी महायज्ञ एवं श्रीमद भागवत की कथा हेतु महायज्ञ व भागवत की कथा के अध्यक्ष एवं संस्थापक श्री विश्वनाथ ठाकुर , रुद्र प्रतिष्ठान के सलाहकार धनंजय सिंह , अध्यक्ष विनय सिंह , संजय झा , अमर यादव , सुनील पांडे व अन्य मान्यवरों को आमंत्रित कर आशीर्वाद दिया ।