बीजेपी विरोधीपक्ष  नेता प्रवीण दरेकर ने पुलिस आयुक्त को दिया निवेदन

ठाणे | देश में लोग कोरोना के संकट से जूझ रहे है वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , गृह मंत्री अमित शाह , विपक्ष के नेता देवेंद्र फड़नवीसऔरअन्यभाजपा नेताओं को सोशल मीडिया पर बदनाम किया जा रहा है ,तो वही राज्य में महाविकास आघाडी सरकार के दबाव में आकर भाजपा के कार्यकर्ताओ के ऊपर झूठे गुनाह दाखिल किये जा रहे है ,  यह आरोप विधान परिषद में विपक्ष के नेता प्रवीण दरेकर ने  लगाया है  कि राजकीय लोगो के आशीर्वाद से मानसिकता अभाव का पेड गैंग शुरू है  |

विरोधीपक्ष नेता  प्रवीण दरेकर , भाजपा के मुंबई शहर के अध्यक्ष और विधायक मंगल प्रभात लोढ़ा , विधायक संजय केलकर और ठाणे शहर के अध्यक्ष और विधायक निरंजन वसंत डावखरे ने आज पुलिस आयुक्त विवेक पडसालकर से मुलाकात कर निवेदन देते हुए कहा कि  पुलिस पर हो रहे अत्याचार को समाप्त करने और बदनाम  करने वाले उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई । इस संकट के मामले में , सोशल मीडिया के माध्यम से वातावरण खराब ना हो इसका विशेष  ध्यान रखा जाना चाहिए, ऐसा आह्वाहन  दरेकर ने किया ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह,  विरोधीपक्ष नेता   देवेंद्र फडणवीस और अन्य भाजपा नेताओं को सोशल मीडिया पर फेसबुक और व्हाट्सएप के माध्यम से धमकी दी जा रही है , उन्हें बेवजह की भाषा और चित्रों द्वारा बदनाम किया जा रहा है तो कही – कही धमकी भी दी जा रही है , हालांकि, इसके खिलाफ पुलिस द्वारा भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है , दूसरी ओर  विरोधीपक्ष नेता  प्रवीण दरेकर ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को उनके खिलाफ झूठी शिकायतें दर्ज करके धमकाया जा रहा है , महाविकास अगाड़ी मंत्रियों और विधायकों ने ठाणे पुलिस आयुक्तालय में पुलिस अधिकारियों पर दबाव डाला ,  उसके बाद बीजेपी और अन्य कार्यकर्ताओं को उनके घरों से लाकर पीटा गया ,  साथ ही उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाए जाते हैं , ऐसा ना हो प्रशासन अपना काम निरपक्ष करे किसी के दबाव में काम ना करे इसलिए आज ठाणे पुलिस आयुक्त को निवेदन दिया गया ।