बीमार शौचालय कर रहा गुहार मेरी भी सुध लेलो सरकार

संतकबीरनगर  ।   उत्तर प्रदेश सरकार में पंचायती राज बिभाग जहा पूरे प्रदेश में स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहर से लगायत गांव तक सबको स्वच्छता का संदेश दे रही है वही कुछ जिले सरकार के स्वच्छ भारत मिशन को सरेआम ठेंगा दिखा रहे है ताज़ा मामला गोरखपुर से सटे कबीर की धरती संतकबीरनगर की है जहां विकाश भवन परिसर में बना सरकारी शौचालय आजकल खुद बीमार है और अपनी दुर्दसा की दशा बखान रहा है   ।

लगता है उसको बनाकर विभाग सो गया उसके बाहर दीवारो पर स्वच्छता संदेश लिखे गए है और अंदर बुरी तरह गंदगी का अंबार ना उसमें फाटक लगा है ना ही उसमें पानी की कोई उचित सप्लाई है उसके पास से गुजरने पर दुर्गंध इतना होता है कि लोग मजबूरन राह बदल लेते है मजे की बात यह है कि उसी विकाश भवन में DPRO, CDO, DDO, PD, सहित दर्जनों अधिकारियों का कार्यालय व एक बैंक भी है   ।

पर बीमारू शौचालय की सुधि लेने वाला कोई नही है विकाश भवन गए व्यक्ति सुरेश पाशवान, निर्मला देवी सुनील यादव, विजय पांडेय, आलोक भारती, व सुरेंद्र गौतम आदि ने बताया कि गंदगी की वजह से वहाँ कोई नही जाता है ?