मैं बेसहारा हु मुझे भी सहारा दे दो सरकार

संतकबीरनगर ।    सुनने में आपको यह शब्द थोड़ा कड़वा लगेगा पर सरकारी तंत्र को जगाने के लिए एक विकलांग यही गुहार लगा रहा है मामला संतकबीर नगर जिले के बेलपोखरी गांव के निवासी 40 वर्षीय रामराज की जो बचपन से ही पूरी तरह विकलंगता के शिकार है आजतक उन्हें सरकारी विभाग से ट्राई साइकिल तक नही दी गई गरीबता के कारण उन्होंने किसी तरह एक ट्राई साइकिल खुद खरीदी है जिससे इस समय चल रहे है ।

जो पूरी तरह जर्जर हों रही है ना उनके पास सरकारी मकान है ना सरकारी पेंशन वो अपनी ट्राई साइकिल से बात करने के लिए ब्लॉक या तहसील भी नही जा सकते है उन्होंने बताया प्रधान से लेकर सिकरेट्री तक कई बार ट्राई साइकिल ओर पेंशन के लिए कागज दिया पर आज तक कोई सरकारी सुविधा नही मिली उनके सामने रोज़ी रोटी का संकट तो है ही साथ ही साथ चलने फिरने में भी संकट है ऐसे में वो अपनी गुहार सरकार तक पहुचाये तो कैसे ओर सरकार की तमाम योजनाएं जो विकलांगों के लिए लागू की गई है वो इन्के जैसे लोगो तक पहुचे तो पहुचे कैसे ये बड़ा सवाल खड़ी कर रही है ??