महाराजगंज पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार परसामलिक पुलिस थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च कर लोगों को किया जागरूक

सुनौली /  विनय त्रिपाठी |   पुलिस अधीक्षक के निर्देशनुसार परसामलिक पुलिस थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च कर लोगों को किया जागरूक एक तरफ जहां पूरा देश कोरोना जैसे खतरनाक बीमारी व महामारी से परेशान है जहां सरकार लाख डाउन व धारा 144 लगाकर पुलिस को अलर्ट किया है कि कोई भी अपने घर से बाहर ना निकलें ताकि कोरोना जैसे खतरनाक बीमारी व महामारी से बचा जा सके महाराजगंज पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान के निर्देशनुसार आज परसामलिक पुलिस ने कोरोना जैसे खतरनाक बीमारी व महामारी से बचने व बचाने के लिए सड़कों व गांवो में पैदल फ्लैग मार्च के दौरान माइक लेकर अलाउंस कर लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि आप लोग बिना किसी जरूरत का अपने घर से बाहर ना निकले  |

परसामलिक थाना अध्यक्ष विजय नारायण प्रसाद ने लाउडस्पीकर द्वारा अपने क्षेत्र के लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि आप लोग लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें बिना जरूरत बाहर न निकले दिन में 5 बार साबुन से अच्छी तरह से हाथ साफ करें आगे उन्होंने कहा कि अगर कोई भी मेरे थाना क्षेत्र में सरकार के आदेशों का उल्लंघन करता हुआ मिला तो पुलिस उसके विरुद्ध उचित कार्रवाई करेगी ।